भारती जैन द्वारा लगाए गए आरोप झूठे हैं - थाना प्रभारी साहू
हरदा। 6 महीने से फरार चल रहे भगोड़े व्यापारी आरोपी मोनू जैन पर पुलिस अधीक्षक एवं नर्मदा पुरम संभाग आईजी द्वारा 25000 का इनाम रखा गया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है कृषि उपज मंडी में लाखों रुपए का व्यापार कर रहे व्यापारी किसानों की उपज का करोड़ों रुपए का गबन कर फरार हुआ था जिसमें किसानों ने मंडी परिसर तथा मेन रोड हंगामा खड़ा किया था जिसको लेकर सैकड़ों किसानों ने थाना परिसर पहुंचकर भगोड़े व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें पुलिस अधीक्षक भागवत सिंह विरदे के निर्देश पर थाना प्रभारी राजेश साहू साइबर टीम द्वारा भगोड़े व्यापारी को गुजरात के पालीथाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था जिस पर पुलिस द्वारा न्यायालय 7 दिन की रिमांड मांगी गई थी जिस पर थाना प्रभारी मोनू जैन की रिमांड के चलते भगोड़े व्यापारी द्वारा किसानों के करोड़ों रुपए गवन किए गए मामले में लगातार पूछताछ जारी करती रही आरोपी मोनू जैन द्वारा खिरकिया के कहीं धन्ना सेठों के नाम सामने आए थे 7 दिन की रिमांड खत्म होने पर हरदा न्यायालय में पेश करने के बाद फिर 7 दिन की रिमांड पर मोनू को रखा गया अब लगातार थाना प्रभारी राजेश साहू की कार्रवाही जारी है।
थाना प्रभारी राजेश साहू ने रखी मीडिया के सामने अपनी बात।
मोनू जैन की धर्मपत्नी भारती जैन द्वारा लगाए जा रहे आरोप सरासर झूठे हैं मैंने किसी भी प्रकार की राशि व्यापारियों से नहीं ली पुलिस की कार्यवाही में प्रभावित पक्ष अक्सर ऐसे मनगढंत आरोप लगाते रहते हैं। मेरे द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं कि गरीब किसानों का पैसा जितना भी बकाया हो उतना दिलाने में किसानों का ही भला चाहता हूं पूरी कार्रवाई हो जाने के बाद जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा कार्यवाही की जाएगी पुलिस लगातार किसानों की मदद कर रही है जिसमें उनका पैसा वापस हो सके और मेरे ऊपर झूठे ही आरोप लगाए जा रहे हैं मोनू जैन को 7 दिन की रिमांड पर रखा है और भी मामले सामने आएंगे पूर्व मैं कौन व्यापारियों को कितनी कितनी राशि दी गई थी इसका भी बहुत जल्द खुलासा होगा राजेश साहू ने बताया कि मैं समाज हित में ही काम कर रहा हूं मोनू जैन को बचाने के लिए उनकी धर्मपत्नी द्वारा अन्य प्रकार के आरोप लगाए जा रहे हैं जोकि सरासर झूठे हैं।
खुद को बचाने के लिए किन किन व्यापारियों पर लगाय आरोप।
मेरे पति के मुनीम यावर खान द्वारा मेरे पति की चोरी से कई बार पिंटू सांड व्यापारियों को माल बेचा था जिसका भुगतान दोनों ने आपस में बांट लिया एवं किसानों का रुपया नहीं दिया यह सब राशि मेरे पति के नाम लिख दी एवं दोनों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी कि किसी को भी लेन देन की जानकारी मत बताना। व्यापारी सिद्दीकी खान द्वारा मेरे पति से ₹75000 मासिक वसूली करता था सिद्दीकी खान द्वारा मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी और कह रहा था कि मेरे रिश्तेदार की जमीन जो गारंटी बतौर लगी है उसे निकाल कर दे नहीं तो तुझे एवं तेरी बीवी बच्चों को भी जान से खत्म कर दूंगा।
आरोप लगाए गए व्यापारियों का कहना।
मुझ पर लगाए गए आरोप तथ्यहीन है।मैं भारती जैन के विरुद्ध मानहानि का प्रकरण दर्ज करवा रहा हूँ।इस सम्बंध में उसे लीगल नोटिस भेजा जा रहा है।पुलिस को भी एक आवेदन देकर उसे मोनू के साथ सह आरोपी बनाने की मांग की गई है।
पिंटू सांड, व्यवसायी, खिरकिया
मैं केवल मुनीम था।मैंने अपने सेठ मोनू के कहने पर ही हर काम किया।पिंटू सांड के साथ सांठगांठ का आरोप गलत है।
यावर खान मोनू का मुनीम कर्मचारी तथा मोनू कांड में सह आरोपी
हरदा से संजय नामदेव की रिपोर्ट