भारती जैन ने छीपाबड़ टीआई साहू पर लगाए मोटी रकम वसूलने का आरोप
आयुक्त के पास पहुंची शिकायत मामले में नया मोड़
मोनू जैन की पत्नी भारती जैन ने आवेदन आईजी आशुतोष राय को दिया
हरदा (संजय नामदेव)। किसानों से धोखाधड़ी मामले के आरोपी मोनू जैन की कोर्ट द्वारा 17 अक्टूबर तक रिमांड बढ़ा दी गई है पहेली 7 दिन की रिमांड में क्या पूछताछ हुई इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है लेकिन मोनू जैन की पत्नी ने नर्मदा पुरम संभाग के आयुक्त को जो शिकायत की है उसने सबको चौंका दिया है इस शिकायत में मोनू जैन की पत्नी भारती जैन ने छीपाबड़ थाना प्रभारी समेत मंडी के व्यापारियों पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं मामले की सच्चाई तो जांच के बाद ही पता चलेगी लेकिन इस शिकायत ने मामले को नया मोड़ दे दिया है 9 अक्टूबर को अभिषेक उर्फ मोनू जैन की पत्नी ने महानिदेशक को दी गई शिकायत में छीपाबड़ टीआई पर प्रताड़ित करने एवं भ्रष्टाचार करते हुए मोटी रकम लेने का आरोप लगाया है वही व्यापारी पिंटू सांड पर चोरी का माल खरीदने का आरोप लगाया है इसी तरह मोनू जैन के साथ काम करने वाले अन्य व्यापारियों पर भी गंभीर आरोप लगा है यह भी कहा है कि जांच करके खुद भारतीय जैन एवं उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए।
क्या लगाए आरोप ~
हीरालाल बिश्नोई मेरे पति को थाने में जाकर जान से मरवाने की धमकी दे रहा है वह कह रहा है मैंने पहले भी थाने में लोगों को मरवा चुका हूं तुझे भी थाने में ही मरवा दूंगा मेरे जेठ को भी घर घुसकर जान से मारने की धमकी देकर गया इसकी रिपोर्ट भी मेरे जेठ ने थाने में की पुलिस ने अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया अभी भी धमकी दे रहा है।
मेरे पति के मुनीम जावर खान द्वारा मेरे पति की चोरी से कई बार पिंटू सांड व्यापारियों को माल बेचा था जिसका भुगतान दोनों ने आपस में बांट लिया एवं किसानों का रुपया नहीं दिया यह सब राशि मेरे पति के नाम लिख दी एवं दोनों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी कि किसी को भी लेन देन की जानकारी मत बताना।
व्यापारी सिद्दीकी खान द्वारा मेरे पति से ₹75000 मासिक वसूली करता था सिद्दीकी खान द्वारा मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी और कह रहा था कि मेरे रिश्तेदार की जमीन जो गारंटी बतौर लगी है उसे निकाल कर दे नहीं तो तुझे एवं तेरी बीवी बच्चों को भी जान से खत्म कर दूंगा इस डर के कारण मुझे एवं मेरे पति को खिड़कियां छोड़कर भागना पड़ा।
मेरे पति द्वारा बकाया राशि लगभग 38 लाख 50 हजार छोड़कर बाकी पूरा भुगतान किसानों को किया गया था किंतु थाना प्रभारी राजेश साहू एवं मंडी सेक्रेटरी की मिलीभगत के साथ मुनि मोको धमकाकर जिन्हें बाद में आरोपी बनाया गया के द्वारा मंडी के कट्टों में किसानों को अतिरिक्त भुगतान करना दिखा कर भुगतान की राशि को एक करोड़ 40 लाख रुपए कर दिया गया इसके एवज में थाना प्रभारी द्वारा किसानों से भी एक मोटी रकम वसूली की गई इस हेतु उपयुक्त जांच होनी चाहिए।
दिनांक 03.05 2019 को हमारे जाने के बाद भी मेरे पति के लाइसेंस पर माल की खरीदी की गई और इस माल को पूनम नारायण के कांटे पर्यावरण खान द्वारा दिलवाया गया जिसके भुगतान की जवाबदारी मेरे पति की नहीं बनती थी परंतु बना दी गई एवं अतिरिक्त गलत किसानों के नाम जोड़ कर देनदारी को बढ़ा चढ़ाकर बताया गया।
हमारे भागने के बाद परिवार के लोगों को पुलिस द्वारा लगातार प्रताड़ित किया गया।
मेरे ससुर मेरे जेठ के एक मेरे पति का काम अलग अलग है फिर भी पुलिस द्वारा परिवार के सदस्यों को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है।
ऐसा सुनने में आया है कि मेरे जेठ को बहुत अधिक प्रताड़ित करने के बाद उन्हें कहा गया कि इस तुम्हें सहयोगी मानकर तुम्हारे ऊपर अपराध कायम कर देंगे अन्यथा एक मोटी रकम हमें ला कर दो।
मेरे जेठ द्वारा अपने परिवार की रक्षा एवं इज्जत हेतु थाना प्रभारी को एक मोटी रकम का भुगतान भी किया गया है। इस रकम की वसूली के बाद भी थाना प्रभारी द्वारा मेरे जेठ को अंत में सहयोगी बता कर उन पर अपराध कायम कर उन्हें जेल भेज दिया गया।मुझे एवं मेरे पति को थाना प्रभारी राजेश साहू द्वारा बार-बार धमकी दी जा रही है कि मेरे द्वारा पैसा लेने का एवं पिंटू सांड द्वारा माल खरीदने की बात किसी भी अधिकारी या किसी को भी नहीं बताना नहीं तो हम तुम्हारे घर में गांजा रखकर तुम्हारा एक और केस बना देंगे जिसमें कभी बाहर भी नहीं आ पाओगे और तुम्हारे बच्चे भूखे मर जाएंगे।
मेरे पति का अभी भी कुछ व्यापारियों द्वारा भुगतान बकाया है भुगतान प्राप्त होने के बाद मेरे पति उचित किसानों का बचा हुआ पैसा देने के लिए पूर्ण रूप से सहमत है परंतु थाना प्रभारी द्वारा इन व्यापारियों को भी बुला कर उनको भी प्रताड़ित कर उनसे मोटी रकम वसूली की जा रही है।
मेरे पति के घर छोड़कर जाने के बाद किसानों का लगभग 22 लाख का भुगतान भी मेरे पति के मुनि ब्यावर खान के माध्यम से यह किसानों को करवाया मेरे पति की किसानों का ऐसा खाने की किसी भी प्रकार की कोई मंशा नहीं थी लेकिन जान एवं परिवार के रक्षा के कारण उन्होंने डर के मारे या गलत कदम उठा लिया यह बात साबित होती है कि मेरे पति की किसी का भी कोई पैसा खाने की कोई इच्छा नहीं थी।
छीपाबड़ थाना प्रभारी द्वारा मेरे बुजुर्ग पिता बुजुर्ग की माता बहन बहनोई ससुर जेठ नंदोई मौसा जी आदि को भी लगा कर एवं अभी प्रताड़ित किया जा रहा है जो कि पूर्ण रूप से निर्दोष है जिसकी पुष्टि आप मेरे पति के बयान से भी कर सकते हैं।
मेरे पति के लिए तार करके लाने के बाद मेरे साथ भी थाना प्रभारी द्वारा मारपीट की गई एवं मुझे भी शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़नरा एवं सार्वजनिक रूप से अपमानित भी किया गया।
थाना प्रभारी द्वारा मेरे पति से भी पूर्व में रुपया लिया गया मेरे पति व्यापारियों से बकाया लेनदारी के बाद उचित किसानों का बकाया चुकाने मैं सहमत है।
15)मुझे एवं मेरे परिवार को लगातार जान माल एवं इज्जत का खतरा बना हुआ है एवं थाना प्रभारी द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है परिवार के सदस्य विच ई पावर थाना प्रभारी राजेश साहू के डर के कारण मुझे एवं मेरे बच्चों को किसी भी प्रकार का संरक्षण दे पा रहे हैं इस स्थिति में यदि मेरे पति एवं परिवार को थाना प्रभारी के चंबल से नहीं बचाया जाता है तो मेरे पास मेरे बच्चों के साथ आत्महत्या करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचता है कृपया उचित कार्यवाही करते हुए न्याय दिलाने में मदद करें ताकि निर्दोषों को न्याय एवं अपराधियों को सजा मिल सके।
.............................
इनका कहना है ~
भारतीय जैन द्वारा मुझे 20 बिंदुओं पर आवेदन दिया गया है जिसकी जांच के लिए हरदा एसपी को भेजा गया है।
नर्मदा पुरम संभाग होशंगाबाद आईजी आशुतोष राय
टीम द्वारा मोनू जैन को गिरफ्तार किया गया जिस पर 25000 का इनाम था उसके भाई को भी आरोपी बनाया था मोनू जैन की पत्नी जो आरोप लगा रही है वह सरासर गलत है हमारे द्वारा कोई ऐसा गलत व्यवहार नहीं किया है।
- थाना प्रभारी
राजेश साहू छीपाबड़