शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2019

बिजली विभाग में टेंडर प्रक्रिया के नियमो का पालन नही किया तो होगी जांच :  विधायक निलय डागा 

बिजली विभाग में टेंडर प्रक्रिया के नियमो का पालन नही किया तो होगी जांच : 
विधायक निलय डागा
बिजली विभाग ने अवैध ठेके पर किये करोड़ों खर्च फिर भी अधूरी रही पोल शिफ्टिंग ,पूरी प्रक्रिया सन्देह के घेरे में 


बैतूल ।।वामन पोटे।।बैतूल जिले में बिजली विभाग ने 40 करोड़ के काम बिना टेंडर के बिजली विभाग ने अपनो को दे दिए है ।भरोसेमन्द सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बैतूल जिले में बिजली पोल शिप्टिंग का काम पहले एक बड़ी ठेका कम्पनी को दिया गया था जिसकी लागत 1 सौ बत्तीस करोड़ थी  उक्त कम्पनी ने 90 करोड़ का काम कर अपना डेरा बैतूल जिले से बांधकर गायब हो गई और काम अधूरा रह गया बाद में बिजली विभाग ने अक्टूबर 2019 में फिर उस काम को अपने चिन्हित ठेकेदारों को बिना टेंडर निविदा के काम दे दिये।सूत्रों ने बताया कि जो कम्पनी काम छोड़कर चली गई थी उस काम की लागत भी बढ़ गई और फिर बिजली विभाग ने काम अधूरा छोड़कर गई कम्पनी के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की और बड़ी हुई लागत में भोपाल और बैतूल के ठेकेदारों को पुनः बिना टेंडर के वर्क आर्डर पर काम दे दिया है ।
आखिर बिना टेंडर प्रक्रिया अपनाएगें आखिर क्यों बिजली विभाग के बैतूल जिले के अधिकारियों ने यह काम ठेके पर दिए है ?
इधर बैतूल के तेज तर्रार विधायक निलय डागा ने कहा है कि बिजली विभाग ने पोल शिप्टिंग के कामो में टेंडर प्रक्रिया के नियमो का पालन नही किया है तो पूरे मामले की जांच कराई जाएगी अगर शिकायत सही पाई जाती है तो ठेका निरस्त कराया जाएगा ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...