बॉलीवुड की तर्ज पर बनेगा मालवीवुड , मालवी भाषा को मिलेगी एक पहचान। सुश्री हेमलता शर्मा का अभिनय देखने को मिलेगा
इंदौर- मालवा की भाषा ,संस्कृति, को देश विदेश में पहचान देने हेतु बॉलीवुड की तरह मालवीवुड का निर्माण कर कार्य आरम्भ किया गया है । भेरा जी फिल्मस मुंबई ने मालवा की संस्कृति, भाषा को दुनियाभर में विख्यात करने की दृष्टि से 20 अक्टूम्बर को इंदौर में मालवी बुड के प्रोमो की शूटिंग की जिसमें आगर मालवा की बेटी हेमलता शर्मा द्वारा भी अभिनय किया गया है ।
हेमलता शर्मा आगर निवासी होकर पूर्व में हमारे बुरहानपुर जिले में सहायक जनसंपर्क अधिकारी के पद पर रह चुकी हैं । वर्तमान में सहायक संचालक वित्त के पद पर इंदौर में पदस्थ है तथा मालवा की संस्कृति, बोली के उत्थान हेतु मालवा थिएटर मंच से जुड़ कर कार्य कर रही है । उनका मालवी बोली के प्रति समर्पण कार्य को देखते हुए मालवा री मिठास मंच द्वारा "मालवा की शान" एवं "भोली" के तखल्लुस से सम्मानित किया गया है । मालवीवुड के निर्माता रानी जयेश भेराजी, निर्देशक जयेश भेरा जी मुंबई अभिनय करने वाले कलाकार अभिनेता लिलिपुट,इख्तियार खान,गौतम सौगात, सुनील तिवारी,संचित अग्रवाल, छबि जैन, सुनिल परमार व जयेश भेरा जी है । टेलीविजन पर अति शीघ्र इस मालवीवुड कार्यक्रम का प्रसारण प्रारम्भ होगा । हेमलता शर्मा के इस कार्य हेतु प्रसिद्ध व्यंग्यकार संजय जोशी सजग, मालवा थियटर के मनोहर दुबे,राजेश मंडलोई,रूपल मंडलोई,मनीष दुबे , मिनोरी त्रिवेदी, सुषमा दुबे आदि ने बधाई दी है।