सोमवार, 7 अक्तूबर 2019

बुरहानपुर जिले के आदिवासी युवाओं के लिए उज्जैन में आर्मी भर्ती रैली हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि 4 नवम्बर

बुरहानपुर जिले के आदिवासी युवाओं के लिए उज्जैन में आर्मी भर्ती रैली हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि 4 नवम्बर


 


बुरहानपुर  - मध्य प्रदेश आदिवासी वित्त एवं विकास निगम भोपाल के निर्देशानुसार बुरहानपुर जिले के आदिवासी युवाओं के लिए उज्जैन में 20 नवम्बर से 30 नवम्बर, 2019 के मध्य आर्मी भर्ती रैली प्रस्तावित है। आर्मी भर्ती रैली के लिए पंजीयन 4 नवम्बर, 2019 तक पंजीयन होगा। बुरहानपुर जिले के आदिवासी युवा उक्त आर्मी भर्ती रैली में अधिक से अधिक चयनित हो सके और देश की सेवा में उनका प्रतिनिधित्व बढ़ सके। इस हेतु आविवासी युवा का पूर्व चयन कर उनका ऑनलाईन पंजीयन किया जाना है।
ऑनलाईन पंजीयन एवं प्रशिक्षण सुचारू रूप से हो सके एवं उक्त रैली में अधिक से अधिक युवा चयनित से हो सके इसके लिए योजना बनाने एवं उनके क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने समिति गठित की है। समिति में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अध्यक्ष होगे। सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग सचिव और जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला रोजगार अधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र, प्राचार्य महाविद्यालय बुरहानपुर/नेपानगर/धुलकोट, प्राचार्य पॉलीटेक्निक कॉलेज, प्राचार्य आईटीआई और जनपद पंचायत बुरहानपुर व खकनार को इस समिति में सदस्य बनाया गया है। उक्त समिति जिले को प्राप्त लक्ष्य अनुसार पात्र आदिवासी युवाओं का पूर्व चयन पंजीयन तथा प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगी।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...