बुधवार, 30 अक्टूबर 2019

बुरहानपुर पुलिस ने भी कर दिखाया ऐसा अनुकरणीय कार्य,जनता की सुरक्षा के लिए सराहनीय प्रयास  

बुरहानपुर पुलिस ने भी कर दिखाया ऐसा अनुकरणीय कार्य,जनता की सुरक्षा के लिए सराहनीय प्रयास


बुरहानपुर- इन्दौर इच्छापुर राजमार्ग की हालत किसी से छिपी नहीं है इस मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे कई बार वाहन असंतुलित होकर गिर पड़ते हैं और वाहन चालकों को गंभीर चोटे आती है इस संदर्भ में मध्यप्रदेश शासन इंदौर- इच्छापुर हाईवे पर इन गड्ढों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इसलिए बुरहानपुर पुलिस ने जनता की सुरक्षा के साथ-साथ एक और कदम आगे बढ़ाकर सराहनीय काम किया है । पुलिस के इस कार्य से समाज में भी सकारात्मक संदेश जायेगा ।



सडकों पर होने वाले हादसों में सबसे पहले पुलिस ही जाकर बचाव कार्य करती है ऐसे में उन्हें पता होता है कि उक्त दुर्घटना का मुख्य कारण सडकों के गड्ढे है ।इस बात को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अजयसिंह द्वारा हाईवे पुलिस चौकी को सडकों पर बने बडे- बडे गड्ढों को मुरूम भरकर समतल करने के निर्देश दिये थे। विगत पाँच दिनों से हाईवे चौकी पुलिस जनता की सुविधा के लिए गड्ढों के भराव का सराहनीय कार्य कर रही है । सडकों पर इन गड्ढों के भरने से दुर्घटनाओं में कमी आयेगी तथा इसपर गिरने वाले वाहन चालकों को चोट भी कम लगेगी । पुलिस के इस कार्य के लिए बुरहानपुर की जनता उनका आभार प्रकट करती है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...