चारुवा में पूर्व विधायक ने किया पाईपलाईन का भूमिपूजन
खिरकिया।समीपस्थ ग्राम चारुवा में पूर्व विधायक डॉ.आर.के.दोगने ने ग्राम चारुवा के हरिजन मोहल्ले में नल जल योजना की पाईपलाईन का भूमिपूजन किया।करीब 2 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बड़ी पानी की टंकी से हरिजन मोहल्ले में मेन लाईन का कार्य प्रथम चरण में किया जाएगा।इस अवसर पर पूर्व विधायक ने कहा कि पीएचई मंत्री से व विभाग के अधिकारियों से चर्चा हुई है।शेष रहे हिस्से में शीघ्र ही पाईपलाईन डालकर प्रत्येक घर पीने व निस्तार का पानी पहुँचाया जायेगा।ज्ञातव्य है कि ग्राम का अब तक खिरकिया रोड़ के दूसरी ओर बसा हिस्सा नल जल योजना से बंचित था।पूर्व विधायक डॉ. दोगने की पहल पर ग्राम पंचायत ने उक्त मोहल्ले में पहले चरण में पानी पहुँचाने की पहल की है।जिसका ग्रामीणों ने आभार माना है।इससे पूर्व भी वर्तमान पंचवर्षीय में गर्मी के दिनों में ग्राम पंचायत ने पूर्व विधायक द्वारा दिये गए टेंकर को मोहल्ले के आखिरी छोर पर रखकर स्थानीय कृषक राधेलाल के खेत कर जल स्रोत में मोटर डालकर करीब 2 हजार फीट पाईपलाईन गाँव के किसानों से एकत्र कर पीने के पानी की व्यवस्था बनाई थी।भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान पर्व विधायक डॉ.आर.के.दोगने के साथ राजेश पटेल गोयत,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शंकर सिंह सोलंकी,सरपंच प्रतिनिधि बद्रीप्रसाद कुचबंदिया, जनपद सदस्य दगडुलाल सावनेर ,उपसरपंच संजय नामदेव ,दीपक सोनी,संजय मराठा,राजू कुरेशी असलम शाह,बबलू सीठे,संतोष गंगराड़े,जमनादास बाबूजी,इमरान अलीरामविलास गुर्जर,राजेश बघेला सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।