चौहान ने रास्ट्रीय स्तर पर जिले को किया गौरवान्वित
हरदा :- विगत दिवस उज्जैन में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित 32 वा रास्ट्रीय खेल खुद समारोह में हरदा सरस्वती शिशु मंदिर के कक्षा 11 वी के छात्र प्रियेश चौहान पिता शंकर सिंह चौहान ने राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रांज मैडल जीता इस पर विद्यालय के प्राचार्य एवम कुश्ती कोच संतोष जोशी ने हर्ष जताया प्रियेश ने विद्यालय के साथ ही हरदा जिले का परचम रास्ट्रीय स्तर लहरा कर जिले को गौरवान्वित किया। प्रियेश के बड़े भाई योगेश चौहान ने बताया कि आगामी तैयारी हेतु प्रियेश स्पोर्ट एकेडमी चंडीगढ़ जाएंगे।
इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक पूर्व विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने, भूपेश पटेल, संजय दुबे, राहुल जायसवाल, धर्मेंद्र चौहान, गौरव सराठे, कृष्णा विश्नोई, धर्मेंद्र शिंदे, मुकेश यादव, सुष्मिता राजपूत, सुरेंद्र दुधे आदि सभी ने बधाई दी
हरदा से मुईन अख्तर खान