ढोल नगाड़े आतिशबाजी पारंपरिक नृत्य के साथ दुर्गा प्रतिमाओं का किया विसर्जन
खण्डवा , संजय चौबे । शारदीय नवरात्रि के दौरान माँ दुर्गा के विभिन्न रूपो की विधि विधान से आराधना कर भक्तों ने नम आँखों से उन्हें विदाई थी । इस दौरान शहर में दुर्गा प्रतिमाओं का विशाल चल समारोह निकाला जिसमे एक अनुमान के अनुसार 30 हजार श्रद्धालू शामिल हुए ।
माता चौक के जेपीबी क्लब से 12 बजे 11 प्रतिमाओं के काफिले के साथ शुरुआत की । इसमें खण्डवा की माता रानी सबके आकर्षण का केंद्र रही । इस चल समारोह में केरल के 32 सदस्यीय कलाकारों ने ढोल बजाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया उनकी ताल पर हजारों भक्त झूमने से अपने आप को नही रोक सके । इसके अलावा पिपरिया से आए 14कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य काठी प्रस्तुत कर समा बांध दिया । चल समारोह इंदिरा चौक , स्टेशनरोड , केवलराम पंप तिराहा , बॉम्बे बाजार , घंटा घर नगरनिगम , जिला अस्पताल , पड़ावा चौक होते हुए पद्मकुण्ड पहुचा जहाँ क्रेन की सहायता से माँ की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया ।