मंगलवार, 22 अक्टूबर 2019

दिल्‍ली में आयोजित लैंगिक हमले संबंधित अपराधों पर कार्याशाला में बुरहानपुर के सहायक जिला अभियोजन अधिकारी सुनील कुरील हुए सम्मिलित


 
                                    
दिल्‍ली में आयोजित लैंगिक हमले संबंधित अपराधों पर कार्याशाला में बुरहानपुर के सहायक जिला अभियोजन अधिकारी सुनील कुरील हुए सम्मिलित
 


सहा. जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री अनिलसिंह बघेल ने बताया कि, दिल्‍ली में लैंगिक हमले संबंधित अपराधों पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण राष्‍ट्रीय अपराध शास्‍त्र एवं‍ विधि विधान संस्‍थान (ग्रह मंत्रालय भारत सरकार दिल्‍ली)  में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमें म.प्र. के बुरहानपुर जिले के सहा. जिला अभियोजन अधिकारी सुनील कुरील सम्मिलित हुए थे ।



जयप्रकाश नारायण राष्‍ट्रीय अपराध शास्‍त्र एवं‍ विधि विधान संस्‍थान (ग्रह मंत्रालय भारत सरकार दिल्‍ली) में दो दिवसीय कार्यशाला लैंगिक हमले एवं यौन उत्‍पीडन के अपराधों में विधि विज्ञान के द्वारा चिकित्‍सा साक्ष्‍य एकत्रित करने, विवेचना करने एवं  प्रभावशाली अभियोजन करने के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें देश के पुलिस अधिकारी, चिकित्‍सा अधिकारी, न्‍यायाधीश एवं अभियोजन अधिकारी उपस्थित हुए थे। उक्‍त कार्यशाला में महिलाओं और बालिकाओ के विरूदध होने वाले लैंगिक अपराध एवं यौन उत्‍पीडन संबंधित अपराधों में प्रभावशाली अभियोजन एवं विवेचना करने के लिए विधि विज्ञान के उपयोग पर विस्‍त्रत चर्चा की गई थी साथ ही उक्‍त अपराधों के संबंध में व्‍याख्‍यान भी दिए गए थे ।                
           
 
           


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...