एक्सीलेंट वर्क के लिए सतनाम सिंह होरा भोपाल में सम्मानित
खण्डवा , संजय चौबे । कुछ कर गुजरने का जूनून और जज्बा हो तो हर मुश्किल आसान हो जाती है । आपका वर्क ही आपकी पहचान बन जाती है । सबका साथ और सबका विकास जब धरातल पर दिखने लगे तो उसे सच्ची लीडरशिप के रूप में जहां एक ओर मान मिलता है वहीं दूसरी ओर सम्मान भी मिलता है । ऐसी ही शख्सियत है खण्डवा टेंट हाउस ऑनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सतनाम सिंह होरा । उन्हें बेहतर प्रबंधन और लीडरशिप के लिए फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश टेंट एसोसिएशन ने भोपाल में सम्मानित किया । एसोसिएशन की पांचवी त्रैमासिक बैठक भोपाल में सम्पन्न हुई । इस बैठक में राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी को लेकर गहन विचार - विमर्श किया गया । इस बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारियों ने शिरकत की ।