एसडीएम ने अधिकारियो को दिलायी सिंगल यूज प्लास्टिक न उपयोग करने और करने देने की शपथ
खिरकिया। स्वच्छता एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग बंद करने को सिर्फ कागजों अथवा नारेबाजी तक सीमित न रखकर इसे अपने व्यावहारिक जीवन में ढालकर आदर्श प्रस्तुत करना होगा तब इसे कामयाबी मिल सकती है। यह बात खंडस्तरीय बैठक में अनुविभागीय अधिकारी व्ही.पी. यादव द्वारा जपं के सभागार में कही। एसडीएम ने इस अवसर पर उपस्थित समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को स्वच्छता एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग व्यक्तिगत रूप से न करने एवं अन्य लोगों को भी उपयोग न कराने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में जपं सीईओ शिवजी सोलंकी, तहसीलदार विंकी सिघमारे, बीईओ देवेन्द्र रघुवंशी, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी संजय जैन, बीआरसी जी आर चैरसिया, उद्यान अधिकारी देवेन्द्र पाटीदार, पर्यवेक्षक प्रौढ शिक्षा उमाकांत वर्मा, बीजीसी प्रतिमा ठाकुर, सचिव कृषि उपज मंडी के.डी. अग्निहोत्री, सीएमओ आत्माराम सांवरे, सहकारिता निरीक्षक ललित साक्यवार, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अर्चना भट्ट, एसडीओपी पीडब्ल्यूडी विनोद बरखने एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
खिरकिया से नीरज भदौरिया(छोटू ठाकुर)की रिपोर्ट