एसपी श्रीवास्तव, कनेश, एएसपी सोनी, तिवारी सहित 30 पुलिस अधिकारी ट्रेनिग के लिए यूनाईटेड किंगडम जाएँगे
भोपाल । (राजेन्द्र के.गुप्ता 98270-70242) कुछ दिन पूर्व सीबीआई डायरेक्टर ऋषि शुक्ला, म.प्र. के डीजीपी वी.पी.सिंह सहित देश के पाँच वरिष्ठ अफसर ट्रेनिग के लिए विदेश गए थे । अब गृह उप सचिव आर.आर.भोंसले ने विभिन्न पदों पर पदस्थ मध्यप्रदेश के 30 पुलिस अफसरों को मिड केरियर ट्रेनिग के लिए विदेश भेजे जाने का आदेश दिनांक 24/10/19 को जारी किया है ।
सहायक पुलिस महानिरीक्षक, एसपी, एएसपी सहित मध्यप्रदेश के 30 पुलिस अफसरों को शासन 04/11/19 से 10/11/19 तक ट्रेनिग के लिए सशर्त यूनाईटेड किंगडम भेजा जा रहा है । इन अफसरों में इंदौर लोकायुक्त एसपी रहे वर्तमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स दिलीप सोनी, एसपी रामजी श्रीवास्तव, ईओडब्ल्यू एसपी इंदौर एस.एस.कनेश, मुख्य अधीक्षक पुलिस फ़ॉयर बिग्रेड़ सर्विस अंजन तिवारी सहित 30 पुलिस अधिकारी ट्रेनिग पर जाएँगे ।
इनको भेजा जा रहा है ट्रेनिग पर विदेश -
एसपी रामजी श्रीवास्तव, सहायक महानिरीक्षक जितेन्द्र सिंह पवाँर, सुनील तिवारी, संजीव कुमार सिन्हा,
संजीव कुमार कंचन, विनोद कुमार सिंह, राजेश कुमार त्रिपाठी, सुनील कुमार मेहता, विरेंद्र जैन, देवेंद्र कुमार पाटीदार, रायसिंह नरवरिया, रामशरण प्रजापति, गोपाल प्रसाद खाण्डेल, सुंदर सिंह कनेश, सुधीर अग्रवाल, पंकज कुमार पांडे, अजय पांडे, संजय कुमार अग्रवाल, मुन्ना लाल चौरसिया, दिलीप कुमार सोनी, सीताराम ससत्या, अवधेश प्रताप सिंह बागरी, अमृत मीणा, विक्रांत मुराब, आशीष खरे, श्रीमती निमिशा पांडे, मलय जैन, अमित सक्सेना,श्रीमती सुमन गुर्जर, श्रीमती अंजना तिवारी । इनमे से छः सहायक महानिरीक्षक है, 12 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक है, 11 पुलिस अधीक्षक है । एक उप सेनानी है ।