गांधी जयंती के अवसर पर अन्निका फिजियोथैरेपी एण्ड रिहैबिलिटेशन सेंटर का शुभारंभ
बुरहानपुर- गांधी जयंती के अवसर पर अन्निका फिजियोथैरेपी एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर का मंगलमय शुभारंभ मदन गोपाल कॉन्प्लेक्स पांडुमल चौराहे पर होने जा रहा है। इस सेंटर पर आपको आर्थराइटिस, डिस्क खिसकना, मांसपेशियों का दर्द ,लकवा, स्पाइन कॉर्ड इंज्युरी, चेहरे का लकवा, साइटिका, स्पोर्ट इंज्युरी, कमर व गर्दन का दर्द, बच्चों का विकास न होना, जोड़ों व कंधों का जाम होना, कंधों व जोड़ों का दर्द का इलाज किया जायेगा।
प्रे एंड पोस्ट ऑपरेटिव एक्सरसाइज आदि भी करवाई जायेगी। डॉ अनिल कुमार मिश्र एवं डॉ विवेक मावले ने इस अवसर पर सभी स्नेही मित्रों को आमंत्रित किया है।