गांधी जयंती पर राजवीर खरका ने गांधीजी की वेशभूषा धारण की
सौर लैंप बनाकर मानयी गाँधी जयन्ती
खिरकिया|नगर की शाला इम्पीरियल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियो ने सौर ऊर्जा से चलने वाले स्वनिर्मित लैंप प्रज्वलित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती मानयी । बच्चो को यह प्रशिक्षण सोलर मैन के नाम से मशहूर वैज्ञानिक व आईं आईं टी मुम्बई के प्रोफेसर श्री चेतन सोलंकी के मार्गदर्शन मे दिया गया। प्री प्राइमरी के छात्र राजवीर खरका व अरिजीत दुआ की गांधी जी की वेशभूषा ने सभी को आकर्षित किया। प्राचार्य गौतम सोनवणे ने स्वच्छता पर्यावरण संरक्षण एवं पॉलिथीन का उपयोग न करने की सलाह दी। शाला समिति के सचिव शंकर सिंह पटेल ने गांधी जी के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किए। वरिष्ठ समाज सेवी बद्रीप्रसाद पटेल द्वारा बच्चो को सोलर लैंप बनाने हेतु आर्थिक मदद की गईं। इस अवसर पर शाला समिति के कोषाध्यक्ष एम .एस तोमर, विपत राजपूत दीपक मौर्य व समस्त शाला परिवार उपस्थित था।
खिरकिया से नीरज भदौरिया (छोटू ठाकुर) की रिपोर्ट