गुरुवार, 3 अक्तूबर 2019

गांधी जी के सपनों को साकार करने नपाध्यक्ष जैन करेंगे पदयात्रा प्रत्येक विधानसभा में पहुचेंगे क्षेत्रीय सांसद 

गांधी जी के सपनों को साकार करने नपाध्यक्ष जैन करेंगे पदयात्रा
प्रत्येक विधानसभा में पहुचेंगे क्षेत्रीय सांसद 




हरदा । गांधी संकल्प यात्रा 2019 हरदा बैतूल हरसूद टिमरनी घोड़ाडोंगरी भैंसदेही मुलताई एवं आमला क्षेत्र के लोकसभा समन्वयक सुरेंद्र जैन द्वारा गांधी संकल्प यात्रा 2019 को सर्वप्रथम व सर्वाधिक महत्वपूर्ण बताते हुए अपने क्षेत्र की सभी 8 विधानसभा के प्रभारियों से गांधी संकल्प यात्रा की रूपरेखा को सांझा करते हुए अपने कार्य एवं अपने विधानसभा प्रभारियों को उनके दायित्वों के बारे में बताया गया । सुरेंद्र जैन द्वारा बताया गया कि महात्मा गांधी की जयंती के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जी के सपनों का भारत बनाने के लिए देशवासियों से आवाहन किया है प्रमुख रूप से उन्होंने सांसदों को से अपेक्षा की है कि अपने अपने संसदीय क्षेत्र में कम से कम 150 किलोमीटर की पदयात्रा करें अर्थात प्रतिदिन 10 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए गांधीजी के सामाजिक संस्कारों से समाज को जोड़ने के प्रतिरूप प्रयास करें । यह यात्रा एक महत्वपूर्ण अभियान है जिसके तहत हमें गांव गांव गली गली से लेकर प्रत्येक तक किसी न किसी रूप में इस यात्रा को जोड़ना है ताकि समाज जागरण का कार्य करना है इस हेतु लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा के प्रभारियों को निम्नानुसार नियुक्त किया गया है जिनके द्वारा सभी को गांधी संकल्प यात्रा के लिए प्रेरित करना और अपने दायित्वों का पूर्ण निर्वाहन करना ताकि 2 अक्टूबर गांधी जयंती से 31 अक्टूबर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती तक इस संकल्प यात्रा को पूर्ण किया जा सके। लोकसभा समन्वयक सुरेंद्र जैन द्वारा बताया गया कि लोकसभा में लगभग 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं अतः हमारा प्रयास रहे कि प्रत्येक विधानसभा को कम से कम 2 दिन सांसद दें इस प्रकार यह यात्रा लगभग 16 दिन की होगी ।
 *हरदा से मुईन अख्तर खान*


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...