रविवार, 6 अक्टूबर 2019

घर के आंगन में बम जैसे विस्फोटक पदार्थ रखने वाला घर का ही दामाद निकला अब पुलिस की गिरफ्त में

घर के आंगन में बम जैसे विस्फोटक पदार्थ रखने वाला घर का ही दामाद निकला



बुरहानपुर- विगत दिनों शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत घर के सामने विस्फोटक सामग्री मिलने से परिवार वाले दहशत में आ गए थे और पूरे शाहपुर क्षेत्र में बम मिलने की अफवाह से सनसनी फैल गई थी। इसकी सूचना तुरंत फरियादी देवेंद्र पिता उखाजी मानकरे द्वारा थाने पर दी गई थी। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा या विस्फोटक सामग्री रखे जाने का अंदेशा लगाया जा रहा था। परंतु जब जिला पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तरानेकर,एसडीओपी एसआर सेंगर  के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एवं टीम उप निरीक्षक कमलेश यादव, सहायक उपनिरीक्षक सुनील पाटिल,  प्रधान आरक्षक विजय पाटिल आरक्षक भरत देशमुख तथा थाना स्टाफ विवेचना तथा स्थल पर प्राप्त सबूत के पहलुओं पर कर अज्ञात आरोपी तथा बम जैसे दिखने वाले विस्फोटक सामग्री के बारे में पतरासी की गई। इंदौर से बम  डिस्पोजल टीम को बुलाकर  विस्फोटों की जांच की गई। जिसमें  सुतली बम पटाखे में में भरने वाली बारूद का उपयोग अत्यधिक मात्रा में किया गया था। फरियादी तथा उसके परिवार से विवेचना में ले गए तथ्यों के आधार पर फरियादी के दामाद जलगांव निवासी परीक्षित पिता रमाकांत गोराने वर्तमान निवासी  वापी जिला वलसाड गुजरात पर संदेही व्यक्त करने पर विवेचना में साक्ष्य एकत्रित किए गए तथा पतरासी की गई। पुलिस टीम गुजरात भेजी गई जहां पर परीक्षित पिता रमाकांत गोरानी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जानकारी के अनुसार परिक्षित द्वारा बताया गया कि उसका उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था जिसकी वजह से उसकी पत्नी मायके में रह रही थी पत्नी को धमकाने के उद्देश्य से एवं नोटरी द्वारा कराए गए तलाक नामे को न मानते हुए पत्नी को घर ले जाने की बात पर मतभेद हो रहे थे ,इसलिए  ससुराल पक्ष को धमकाने के उद्देश्य विस्फोटक सामग्री उसने ससुराल में घर के सामने रख दिया था। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी का पता लगाकर लाने वाली  वाली टीम को पुरस्कृत किया जाएगा



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...