घोड़े और कुत्तों की आश्रय स्थली बना बुरहानपुर नगर पालिक निगम परिसर
बुरहानपुर- शहर में सभी तरफ आवारा पशुओं की भरमार है चाहे शनवारा चौराहा ले लो या बुरहानपुर इन्दौर राज्य मार्ग पर सभी जगह आवारा पशु घूमते नजर आते हैं। कई बार इन पशुओं के कारण गंभीर दुर्घटनाएं घट चुकी है फिर भी जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियों को नकार रहे हैं । हद तो यह हो गई कि जिन्हें आवारा पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस भेजना है उसी नगर निगम के परिसर में आवारा पशुओं ने अपना डेरा जमा लिया है । परिसर में आवारा घोड़े और कुत्ते घूमते नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार अभी नगर पालिक निगम द्वारा इन आवारा पशुओं की धर पकड़ करके कांजी हाउस भेजने के लिए लिए टेंडर निकाला गया है । देखते हैं कब तक यह प्रकिया पूर्ण हो पाती है और कब जनता को इन आवारा पशुओं से छुटकारा मिलता है ।