शुक्रवार, 4 अक्तूबर 2019

गोविंद गोकुल आयो.. बाल कृष्ण को कारागृह में अवतरण हुआ !

 गोविंद गोकुल आयो.. बाल कृष्ण को कारागृह में अवतरण हुआ !


हरदा । शहर में श्री श्रद्धा सबुरी नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति द्वारा श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया  जा रहा है । जिसमे आयोजक समिति से जुड़े विजय जेवल्या ने बताया कि भागवत कथा के चौथे दिवस भगवान कृष्ण का जन्म धूम धाम से बनाया गया जिसमें वासुदेव द्वारा भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप को कारागृह से वासुदेव द्वारा टोकरी में बैठाकर नंद गाँव लाने का के मनमोहक द्श्य का वर्णन कर यमुना नदी को पार करते हुए अलौकिक शक्ति के जन्म पर गोविंद गोकुल आयो..भजन गाकर खुशी मनाई जाती है जिसमे पंडाल में विराजमान श्रद्धालुओ द्वारा बाल कृष्ण के अवतरण पर बधाई गीत गुनगुनाये जाते है साथ ही संजीव झांकियों के जरिये अभिनय कर कृष्ण जन्म को आकर्षक और आनंदित बनाया गया। कथा में राम जन्म ,धुर्व कथा,तथा भक्त प्रहलाद कथा सहित कई व्रतांत सुनाए वही अखण्ड भारत की महिमा और वर्तमान भारत देश का नाम इंडिया कहना पाश्चात्य संस्कृति ने खाई का काम किया है मानव सभ्यता और संस्कृत के बीच कटाछ का काम करती है जिस से धर्म और इतिहास को ठेस पहुचती है । इसी तरह श्री मद भागवत पंडाल में दिनों दिन श्रद्धालुओ की संख्या में इजाफा होते जा रहे है भागवत कथा श्रवण हेतु।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...