ग्राम रन्हाईकला मे भगवान शिव की आकर्षक झांकी
हरदा ।स्थानीय जय भोले बाबा नव युवा समिति रन्हाई कलां व्दारा दुर्गा उत्सव के दौरान भगवान शिव की मूर्ति की झांकी सजाई गई । जिसमें समिति अध्यक्ष जितेंद्र सेजकर, गोविंद लोमारे ,दीपक गांठे, सुधाराम सांगुले, आनंद लोमारे ,नवीन गांठे ,पूनम लोमारे ,आकाश सेठमाने ,अनिल मेहरा, विकाश सेठमाने विपिन लोमारे, विशाल लोमारे ,संदीप ओनकर ,रामदीन रामकुचे, विशाल झिंजोरे , अजय धुदे, कुलदीप लोमारे ,अजय-विजय चौरे ,नीलेश जी , दिलीप लोमारे ,रघुवीर झिंजोरे ,विपिन लोमारे ,रामसिंह आठनेर ,अभिषेख भदोरिया , रजत बाबा रामकुचे का सराहनीय योगदान रहा । इस संबंध में जानकारी देते हुए दिपक घाटे ने बताया कि प्रतिबर्षानुसार ग्राम रंन्हाईकला मे नवरात्रि का पर्व उत्साह से मनाया गया । आकर्षक झांकियां ग्रामीणजनों का मनमोह रही थी।
हरदा से मुईन अख्तर खान