मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019

हाईवे पर ड्राइवर हेल्पर को बांधकर ट्रक लूटने वाले फरार 

हाईवे पर ड्राइवर हेल्पर को बांधकर ट्रक लूटने वाले फरार 



खण्डवा, संजय चौबे ।  किलर वे के रूप में कुख्यात इंदौर - इच्छापुर हाईवे पर एक बार फिर लूटरे सक्रिय हो गए हैं । ताजा वारदात में उन्होंने लहसुन से भरे ट्रक को लूटा । इतना ही नही लूटरों ने ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर के हाथ - पैर बांधकर उन्हें खेत मे पटक दिया । इस दौरान उन्होंने 12 हजार रुपए और दो मोबाइल भी लूट लिए । इसके बाद लूटरे फरार हो गए ।  पूरा मामला जिले के छैगांवमाखन थाना के ग्राम मोकालगांव के पास का है । बाद में पुलिस ने लहसुन  से भरा ट्रक इंदौर के तेजाजी नगर से कुछ दूर बंद पड़े टोल बेरियर के पास जब्त किया है । फिलहाल ट्रक को छैगांवमाखन थाने में खड़ा कर दिया गया है लूटेरे फरार है । 
 मंदसौर से ड्राइवर आरिफ पिता शब्बीर हुसैन निवासी नागर्वी मंदसौर और हेल्पर लालाराम पिता रतन लाल सूर्यवंशी लहसुन से भरा ट्रक लेकर निकले थे ,जब वे रात में मोकलगांव के पास पहुचे तो पीछे से एक पिकअप ओवरटेक कर ट्रक के आगे निकली फिर चालक ने पिकअप को ट्रक के सामने आड़ी लगा दी इसपर आरिफ को ट्रक रोकना पड़ा । इस दौरान ट्रक के पीछे से एक कार में सवार करीब आधा दर्जन लोग उतरे और आरिफ व लालाराम से मारपीटकर उन्हें हाथ पैर बांधकर खेत मे पटक गए, इस दौरान लूटेरो ने 12 हजार रुपए और दो मोबाइल लूट लिए बाद में ड्राइवर और हेल्पर किसी तरह थाना छैगांवमाखन पहुचे और लूट की जानकारी दी पुलिस मौक़ा ए वारदात पर पहुची और आसपास लूटरों की तलाश की लेकिन लूटेरे पुलिस को नही मिले पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की छैगांवमाखन थाना प्रभारी एम पी ओझा ने बताया कि पुलिस को ट्रक इंदौर के तेजाजी नगर के पास बंद पड़े टोल बेरियर के पास खड़ा हुआ मिला उसे जबतकर छैगांवमाखन लाया गया है फिलहाल लूटेरे फरार है उनकी सरगर्मी से तलाश जारी है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...