हरदा मे 7 दिवसीय भागवत के सम्पन्न होने पर कथा वाचाक कृष्ण प्रिया जी की विदाई...
जेवल्या परिवार द्वारा 101 पौधे लगाने की आधारशिला रखी....
हरदा ।श्री श्रद्धा सबुरी नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति द्वारा 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर श्री मद भागवत कथा का सफल आयोजन हुआ।समिति के विजय जेवल्या ने बताया की जिसमें प्रतिदिन समाजिक जागरूक पहल भी होती रही मगर कथा वाचक श्री कृष्ण प्रिया जी महाराज के हरदा नगर आगमन आत्मीय भाव से हुआ उसी प्रकार श्री महाराज की विदाई में समिति सदस्य आत्मीय रूपी नम भाव से दीदी जी की विदाई हुई जिसमें प्रातःकाल सुबह 6 बजे ट्रेन से छोड़ने समिति सदस्त व पारिवारिक लोग सम्मिलित हुए जिसमे दीदी जी के जाने से पूर्व जेवल्या निवास से बजाज शोरूम इंदौर रोड तक 101 व्रक्ष लगाने का संकल्प लिया गया जिसमें दीदी के हाथो से पौधे लगाए गए जिसके बाद जेवल्या परिवार द्वारा 101 पौधे लगाने की आधारशिला रखी गई एव दीदी के कह अनुसार अगली श्री मद भागवत कथा 21 नवम्बर को जिले के साई धाम सिराली में आयोजित की जावेगी। दीदी को रवाना करने के लिए समिति के सभी सदस्य परिवार जन और बबलू भैया बादल राधे मोहन जी प्रहलाद पटेल गणेश डागा विजय जेवल्या श्रद्धालु जन उपस्थित रहे ।
*हरदा से मुईन अख्तर खान*