सोमवार, 28 अक्टूबर 2019

हज़रत ख्वाज़ा सैय्यद शाह नोमान शाह चिश्ती शिराज़ी का दो दिवसीय 560वां उर्स मुबारक  29 से 30 अक्टूबर को  ।

 


हज़रत ख्वाज़ा सैय्यद शाह नोमान शाह चिश्ती शिराज़ी का दो दिवसीय 560वां उर्स मुबारक  29 से 30 अक्टूबर को  


खंडवा - खंडवा के समीप पहाड़ियों से घिरे असीरगढ क्षेत्र में स्थित दरगाह "हज़रत ख्वाज़ा सैय्यद शाह नोमान शाह चिश्ती शिराज़ी" पर दो दिवसीय सालाना उर्स मुबारक की शुरुआत मंगलवार दिनांक 29 अक्टूबर से होकर बुधवार दिनांक 30 अक्टूबर को उर्स का इख़्तेताम रहेगा ।


उर्स की आयोजक समिति "अंजुमने चिश्त खुद्दाम हज़रत शाह नोमान शाह सोशियल वेलफेयर सोसायटी" के प्रवक्ता जनाब अख़लाक़ खान उर्फ लाला भाई अशरफी ने बताया के दरगाह पर हर साल की तरह ही इस साल भी दो दिवसीय उर्स मुबारक मनाया जाएगा जिसकी सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गयी हैं । इस साल हज़रत का 560 वां उर्स मुबारक रहेगा, जिसमे पहले दिन बुधवार सुबह 8 बजे से उर्स की इफ्तेताह कर कुरआन ख्वानी कराई जाएगी, जिसके पश्चात सुबह 9:30 पर महफिले समा का प्रोग्राम किया जाएगा एवं दोपहर में ज़ायरीन को लँगर तकसीम किया जाएगा साथ ही चादर शरीफ पेश की जाएगी ।
इसी तरह अगले दिन 30 अक्टूबर को सुबह 9:30 बजे से महफिले रंग का आयोजन रखा जाएगा ।


इंतजामिया कमेटी ने उर्स मुबारक के मौके पर बड़ी तदाद में ज़ायरीन से शिरकत करने और हजरत का फ़ैज़ हासिल करने की गुजारिश की है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...