सोमवार, 14 अक्तूबर 2019

इंदौर सहायक आबकारी आयुक्त आलोक खरे के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा

 इंदौर सहायक आबकारी आयुक्त आलोक खरे के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा


*आबकारी AC आलोक कुमार खरें के यहाँ लोकायुक्त का छापा*


*रिश्तेदारों के यहाँ भी होगी जाँच*


*आबकारी कमिश्नर और पीएस के खास बताए जाते है*


*(राजेन्द्र के.गुप्ता 98270-70242)*


*इंदौर, छतरपुर, रायसेन सहित 5 ठिकानों पर छापा*


आलोक कुमार खरें की धार फिर रतलाम पोस्टिंग के समय भी लोकायुक्त में शिकायत हुई थी, उस समय विभाग द्वारा खरें के विरुद्ध कार्यवाही कर देने का उल्लेख कर लोकायुक्त ने छापे की कार्यवाही नही की थी । अब दो माह पूर्व पुनः शिकायत हुई, जिसमें दिए दस्तावेज़ों की पुष्टि कर , आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के मामले में भ्रष्टाचार अधिनियम की दो धाराओं सहित तीन धाराओं में FIR दर्ज कर, आज दिनांक 15/10/2019 की सुबह 5.30 बजे लोकायुक्त पुलिस ने खरे के पाँच ठिकानों पर एक साथ छापे की कार्यवाही की । खरें के साथ इनकी पत्नी को भी आरोपी बनाया गया है । खरे  के इंदौर, छतरपुर, रायसेन सहित पाँच स्थानों पर लोकायुक्त की इंदौर, सागर और भोपाल की टीम ने एक साथ छापा मारा है । आलीशान फ़ार्महाऊस, प्लाट, इन्वेस्टमेंट, सहित कई बैंक अकाउंट की जानकारी लोकायुक्त पुलिस को दी गई है । इंदौर, भोपाल और छतरपुर के आस पास खरें और इनके परिवार की संप्पति है । आलोक कुमार खरें आबकारी कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव और पीएस मनु श्रीवास्तव के खास बताए जाते है। खरें जब धार पोस्टेड थे तब भाजपा सरकार के रहते हुए भाजपा के क़द्दावर नेता विक्रम वर्मा की विधायक पत्नी नीना वर्मा ने कई शिकायतें की थी किन्तु विभाग ने वर्मा की शिकायतों पर भी कोई कार्यवाही नही की थी । पत्रकार-आरटीआई कार्यकर्ता आर.के.गुप्ता आज दोपहर में लोकायुक्त मुख्यालय से प्राप्त पत्र आदि जानकारी सहित विस्तृत खबर *धर्मयुद्ध और सनसनी* पर पोस्ट करेंगे..... खरें के एक भाई खरगौन में डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ है । शुरुआत में ही लगभग 5 करोड़ से अधिक की आय से अधिक सम्पत्ति सामने आएगी, हालाँकि खरें को शिकायत में 50 करोड़ से अधिक का आसामी बताया गया है ....



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...