इंदिरा चौक पर विराजित राज राजेश्वरी के दर्शन को उमड़ा भक्तों का सैलाब
खण्डवा के इंदिरा चौक पर विराजी 21 फुट की माँ राज राजेश्वरी
खण्डवा , संजय चौबे । शारदीय नवरात्रि उत्सव के महाष्टमी पूजन में भक्तों ने विधि विधान से माँ का पूजन कर शक्ति की आराधना की । शहर के इंदिरा चौक पर विराजित माँ राज राजेश्वरी के दर्शनों को भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा । बच्चे , युवा और बुजुर्ग भी शीश नवाने पहुचे माँ के दरबार में । भक्तों की भारी भीड़ के चलते दर्शन के लिए लंबी कतार लगी रही । इसमें बच्चे , युवा और बुजुर्ग भी अपनी बारी का इंतजार करते रहे । इंदिरा चौक पर भव्य पंडाल में माँ राज राजेश्वरी को पूरे विधि विधान से विराजित किया गया है । पहले दिन से भक्तों की कतारें लग रही है यह सिलसिला अष्टमी को भी जारी रहा । भव्य पंडाल में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है । माँ राज राजेश्वरी की 21 फुट की विशाल प्रतिमा विराजित की गई है । हर दिन माता का आकर्षक श्रृंगार किया जा रहा है जिसे निहारने प्रतिदिन भक्तों का तांता लग रहा है । अधिकांश भक्त अपने परिवार के पहुच रहे हैं । भक्तों में सेल्फी लेने की होड़ मची हुई है । परिवार के ऐसे बुजुर्ग जो बीमारी और बुढ़ापे की वजह से माँ के दर्शन के लिए पंडाल में नहीं पहुच सकते हैं उनके लिए उनके परिजन माँ की प्रतिमा के फोटो और वीडियो बना कर उन्हें घर पर ही माँ के दर्शन करा रहे हैं । इंदिरा चौक पर अलसुबह से ही माँ के दरबार मे भक्त पहुच रहे हैं यह सिलसिला शाम से ज्यादा गति पकड़ रहा है जो देर रात तक देखा जा सकता है । इंदिरा चौक पर भक्तों के जूते - चप्पलों के स्टैंड की व्यवस्था की गई है । इतना ही नही यहाँ ट्रैफिक की व्यवस्था और भक्तों की सुरक्षा के लिए महिला व पुरुष कर्मियों की माकूल व्यवस्था की गई है । लगातार गूंजते माँ के भक्ति गीतों से पूरा वातावरण भगवती मय हो गया है ।