जैन धर्म के आचार्य श्री विद्यासागरजी महामुनिराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया*
खिरकिया।शहर के नागरिकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को नेमावर पहुंचकर वहां विराजमान जैन धर्म के सबसे बड़े साधु संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागरजी महामुनिराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।इस दौरान नागरिकों ने उन्हें श्रीफल भेंट कर उनसे चातुर्मास उपरांत खिरकिया पधारने का निवेदन किया।साथ ही खिरकिया में नवनिर्मित भव्य दिगम्बर जैन मंदिर का पंचकल्याण उन्हीं के मार्गदर्शन और उपस्थिति में करवाने का आग्रह किया।आचार्यश्री ने सभी को आशीर्वाद प्रदान करते हुए अपनी भावनाओं को और अधिक तेजस्वी बनाने, परोपकार करते रहने तथा आदर्शमय जीवन जीने का आशीर्वचन दिया।इस दौरान शहरवासियों ने आचार्यश्री की आहारचर्या को देखा तथा उसकी बारीकियों से अवगत हुए।
प्रतिनिधि मंडल में पूर्व विधायक डॉ आरके दोगने, नगर परिषद अध्यक्ष यशोदा पाटिल, नप के पूर्व अध्यक्ष पूनमचंद गुप्ता, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शंकरसिंह सोलंकी, पार्षद नितिन गुप्ता,वरिष्ठ व्यवसायी व सामाजिक कार्यकर्ता भरत हेड़ा, पंकज सांड, हेमचंद नागड़ा, राम खरबड़िया, चन्द्रकुमार जैन,राजेश मेहता, सुनील जैन,ठाकुर दिलीपसिंह, बालकृष्ण सूरमा, राजेश बनवट,मनीष विनायक, दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष मनोज जैन गोलू, रमेशकुमार जैन, अजयकुमार जैन, प्रवीण जैन, दुर्गादास पाटिल,सरदार रविंद्रसिंह सलूजा, अनिल दरबार, डॉ रमेश शाह, विजय सेठी,मनमोहन तोषनीवाल, सौरभ हेड़ा, सुगनचंद भंडारी,हृदयमोहन जैन, प्रकाशचंद्र जैन मामा, सुरेश बाफना, बसंत भंडारी,गुड्डू अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल,आशीष समदडिया, अनिल ,नीरज तोषनीवाल, आनंद दरगड,भगवानसिंह बासले सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरूष शामिल थे।
खिरकिया से नीरज भदौरिया(छोटू ठाकुर )की रिपोर्ट