बुरहानपुर- जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजयसिंह रघुवंशी ने इंदिरा जी और पटेल जी द्वारा देश हित मे किये कामो का जिक्र करते हुए कहा कि हमे उनके बताए हुए मार्ग पर चलते हुए आज देश मे फेल रही साम्प्रदायिक ताकतों से कड़ा मुकाबला करना है,स्व.पटेल वह व्यक्ति थे जिन्होंने उस वक्त ही पहचान लिया था कि कौन लोग है जो आगे चलकर देश मे जातिवाद,साम्प्रदायीक वाद के नाम पर देश का माहौल खराब कर देश को कमजोर करेगे,ओर इसीलिए उन्होंने उस वक्त ऐसी ताकतों पर रोक लगा दी थी,ओर आज उनका वह डर सच साबित हो रहा है,देश मे वही ताकते आज जहर घोल चुकी है,हमे इनसे लड़ने की जरूरत है।
कार्यक्रम को इदरीस खान,एव प्रितिसिंह राठौर ने भी संबोधित किया,कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता अजय उदासीन ने एवं आभार इस्माइल अंसारी ने माना।
इस अवसर पर किशोर महाजन,रघुनाथ महाजन,गणेश भाई, हेमन्त पाटिल,गौरी शर्मा,दिनेश शर्मा,सरिता भगत,राजेश भगत,रश्मि शेख,वसीम शेख ,फहीम हाशमी, वाहिद भाई,अजय बलापुरकर,अरुण महाराज,डॉ हारून, ईश्वर इंगले जी,आदि उपस्थित रहे।