जिले में असंक्रामक बीमारियों से ग्रसित रोगियों की जांच, खोज और इलाज अभियान जारी,सरकारी खर्च पर होगा कैंसर, ब्लड प्रेशर और डायविटीज की बीमारियों इलाज
बुरहानपुर - संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में कमिश्नर कार्यालय सभाकक्ष में असंक्रामक बीमारियों से ग्रसित रोगियों की जांच एवं इलाज के संबंध में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर कमिश्नर श्री त्रिपाठी ने कहा कि इस अभियान में और अधिक गति लाने की जरूरत है। उन्होंने इंदौर संभाग के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया की इस अभियान में गति लाये। उन्होंने कहा कि वे अपने जिले में ग्रामीण एवं दूरस्थ इलाकों में जाकर मरीजों की जांच कर इलाज कराये। इस अभियान को आगामी 20 नवम्बर तक पूरा कर लिया जायें। इस अभियान के दौरान ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और कैंसर के रोगियों की खोज की जायेगी तथा उन्हें जिला अस्पताल या संभागीय स्तर पर एमवाय अस्पताल रेफर किया जायेगा और इलाज किया जायेगा तथा एक माह दवा एडवांस में दी जायेगी।
शासन के निर्देशानुसार संभाग में ऐसे बहुत से रोगी हैं, जो जिन्हें बीमारी है, मगर उन्हें पता नहीं रहता और इस दौरान तीन-चार साल निकल जाते हैं। राज्य शासन की इच्छा है कि गांव-गांव, घर-घर जाकर गंभीर बीमारियों से ग्रसित रोगियों की जांच और खोज की जाए तथा बीमारी पाए जाने पर उसका सुनियोजित ढंग से समय-सीमा में इलाज किया जाए। समाज में आजकल ब्लड प्रेशर और डायबिटीज तथा कैंसर की बीमारियां घर कर रही है। इसके खिलाफ शासन ने अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसी अभियान के तहत संभाग आयुक्त श्री त्रिपाठी ने इंदौर संभाग के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को संभाग के समस्त जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिये है। वह असंक्रामक बीमारियों की जांच, खोज का अभियान चलाएं तथा रोगियों का इलाज कर उन्हें रोगमुक्त करने का प्रयास करें। इस अवसर पर बैठक में क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ. जे.एस. अवासिया और इंदौर संभाग के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे।