शुक्रवार, 25 अक्तूबर 2019

जिम्मेदारी के दौर में राजनेता और अधिकारियों को भी साहसिक होने की  जरूरत है

जिम्मेदारी के दौर में राजनेता और अधिकारियों को भी साहसिक होने की  जरूरत है


बिजली विभाग में टेंडर घोटाला,वर्क आर्डर पर दिए करोड़ो के काम  
कमीशन का बड़ा खेल


बारिश के मौसम में नए पोल लगाने के ठेके दिए 


बैतूल 25 अक्टूबर।।वामन पोटे।।बिजली महकमे के अधिकारी मिल-जुल कर रिश्वत-रिश्वत खेल रहे है। बैतूल जिले में बिजली विभाग पर लोकायुक्त की कार्यवाही से हड़कम्प मच गया है आजादी के बाद दूसरी बार बैतूल जिले में    रिश्वत लेते बिजली विभाग का  अधिकारी पकड़ाया है ।
भरोसेमंद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिजली विभाग के एक अधिकारी ने नियमो का पालन नही करते हुए वर्क आर्डर पर नए बिजली के पोल लगाने का काम अपने करीबी देढ़ दर्जन ठेकेदारों को दे दिया है आननफानन में इन करीबियों ने छह सौ पोल भी खड़े कर दिए है। बारिस का मौसम होने के बावजूद भी सितम्बर माह में बिना निविदा जारी किये बिजली विभाग के अधिकारियों ने अपने चहिते ठेकेदारों को वर्कआर्डर से काम दे दिए और ठेकेदारों ने बड़ी संख्या में योजना के तहत बारिस के मौसम में कैसे पोल खड़े कर दिए और इन कार्यों की गुणवत्ता कैसी है और इनकी मॉनिटरिंग कौन कर रहा है इसकी भी जांच होनी चाहिए।विभाग के ही हमारे विश्वसनीय सूत्रों ने बताया की इस काम मे बिजली विभाग के कुछ अधिकारियों ने खुद ही सप्लाई की है जिसमे लोहे का सामान और ट्रांसफार्मर बिजली विभाग ही दे रहा है जबकि ठेकेदार बिजली का पोल और तार खुद खरीद कर पोल खड़ा कर तार खिंचने का काम कर रहा है ।बारिश के मौसम में बिजली के पोल खड़े करने से बिजली विभाग की भी पोल खुल रही है घटिया काम और मापदंडों के अनुसार काम नही होने से अब बवाल मचने लगा है। विभाग के अधिकारी अब मामले को राजनीति से जुड़े होने की बात कह कर अपना पल्ला झाडने में लगे है। बताया जा रहा है कि बिना निविदा के काम देने के बदले कमीशन का बड़ा खेल हुआ है अब मामला उजागर होने के बाद बिजली विभाग आनन फानन में नई कवायद करने में जुट गया है।
इधर आदिवासी विधान सभा क्षेत्र भैसदेही के विधायक धरमू सिंह सिरसाम ने भी बिना निविदा के बिजली विभाग द्वारा  ठेकेदारों को काम दिए जाने के मामले की जांच कराने की बात कही है। उन्होंने मामले को लेकर कहा कि बिना टेंडर प्रक्रिया पालन किये वर्क आर्डर पर काम देने का प्रावधान ही नही है फिर आखिर बिजली विभाग ने ऐसा क्यों किया है कही न कही विभाग की बड़ी लापरवाही है और बिजली विभाग अपने चहेते ठेकेदारों को उपकृत कर रहा है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...