शनिवार, 26 अक्टूबर 2019

कालेज छात्रसंघ चुनाव पर कांग्रेस की नजर , मोरे,पटेल व टोनी अध्यक्ष मनोनीत 

कालेज छात्रसंघ चुनाव पर कांग्रेस की नजर , मोरे,पटेल व टोनी अध्यक्ष मनोनीत


खण्डवा , संजय चौबे । सूबे की कांग्रेस सरकार ने  अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को पदों से नवाजना शुरू कर दिया है ।  आगामी दिनों में महाविद्यालयों में होने वाले छात्रसंघ चुनाव पर कांग्रेस की नजर है । वह पार्टी की मजबूती और संस्थाओं पर अपने समर्थकों को काबिज करने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहती है । खण्डवा जिला प्रदेश में भाजपा के अभेद किले के रूप में जाना जाता है इसे पूरी संजीदगी से लेते हुए कांग्रेस ने अपनी जमावट शुरू कर दी है । इस सिलसिले में प्रदेश  की सबसे पिछड़ी विधानसभा क्षेत्रों शुमार जिले के  पंधाना में पार्टी की जमीन बनाने की महती जिम्मेदारी छाया गोविंद मोरे को सौपी गई है । उन्हें शासकीय महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है । छाया मोरे पंधाना विधानसभा से कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी के रूप गत चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले में पराजित हो गई थी । इसके बावजूद वे विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रह कर आम लोगो की परेशानियां दूर करने की कवायद में जुटी हुई है । इसी तरह जिले में कांग्रेस के इकलौते  मान्धाता विधायक नारायण पटेल को शासकीय महाविद्यालय मूंदी  की जनभागीदारी समिति की कमान सौंपी गई है । यहाँ पटेल के सामने जहां पार्टी को मजबूत करने की अहम जिम्मेदारी होगी वहीँ अपनी साख भी बरकरार रखने की अनिवार्यता होगी । इसी कड़ी में जिले की हरसूद विधानसभा के शासकीय महाविद्यालय हरसूद की कमान विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रजीतसिंह ठाकुर ( टोनी ) को दी गई है । हरसूद विधानसभा क्षेत्र भी प्रदेश में भाजपा के अभेद गढ़ के रूप में जाना जाता है । आगामी दिनों में  होने वाले महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में कांग्रेस के ये नेता पार्टी की उम्मीदों पर कितना खरा उतरेंगे ये देखना दिलचस्प होगा ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...