मंगलवार, 22 अक्तूबर 2019

कलेक्टर ने संस्कार विद्या पीठ के बच्चों की स्वच्छता की पहल को सराहा

कलेक्टर ने संस्कार विद्या पीठ के बच्चों की स्वच्छता की पहल को सराहा



हरदा /कलेक्टर  एस. विश्वनाथन ने संस्कार विद्या पीठ के बच्चों से मुलाकात कर उनके द्वारा स्वच्छता एवं प्लास्टिक मुक्त जिले के लिये की गई पहल को सराहा। उल्लेखनीय है कि राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी की 150 वी वर्षगाँठ पर संस्कार विद्या पीठ के बच्चों ने स्वच्छता का संदेश देने के लिये एक अनोखी पहल की। लगभग 80 से अधिक गाँवों के दुर्गा पाण्डालों पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने वहाँ एकत्रित जनसमुदाय को स्वच्छता की शपथ दिलाई एवं पाॅलिथिन का उपयोग न करने का संदेश भी दिया। इसी के तहत लगभग पच्चीस हजार लोगों ने हस्ताक्षर कर स्वच्छता अभियान में सहयोग का संकल्प लिया। इस अभियान की फाईल लेकर संस्कार विद्या पीठ के बच्चें प्राचार्य श्री एस.के. भदोरिया के नेतृत्व में कलेक्टर श्री विश्वनाथन से मिले। कलेक्टर द्वारा बच्चों के प्रयास की प्रशंसा की गई। उन्होने कहा कि यह प्रयास आम लोगों एवं अन्य स्कूल के बच्चों के लिये एक प्रेरणा है। उन्होने कहा कि भविष्य में इस तरह के अन्य कार्यक्रमों के लिये जिला प्रशासन द्वारा सहयोग दिया जायेगा। उन्होने बच्चों से कहा कि वे अपने आसपास के लोगों को पाॅलिथिन के दुष्प्रभाव के संबंध में जागरूक करें तथा जिले को सिंगल युज प्लास्टिक मुक्त बनाने में सहयोग दें।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ  लोकेश कुमार जांगिड़, जिला शिक्षा अधिकारी  टैगोर एवं जिला परियोजना समन्वयक  आर.एस. तिवारी उपस्थित थे। 
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...