कम्प्यूटर बाबा ने कहा अवैध खनन बर्दाश्त नहीं..
मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार ने संतो को सौपी चाबी
हरदा । मध्यप्रदेश के नदी न्यास के अध्यक्ष एवं महामण्डलेश्वर कम्प्यूटर बाबा ने नदी संरक्षण, रेत खनन रोकने व पौधरोपण के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि नदियों को प्रदूषण से बचाने साथ ही उसके दोनों किनारों में पौधे लगाकर उनको संरक्षित करें तभी जीवन का उद्धार होगा व मानव जीवन सफल बन सकेगा।नदी न्यास बोर्ड मध्यप्रदेश अध्यक्ष मंत्री दर्जा कंप्यूटर बाबा ने हरदा पहुचकर अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ चाहते हैं कि अगर नर्मदा को कोई नुकसान पहुंचाता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. नर्मदा आमजन की जीवनधारा है उसका सीना छलनी नहीं किया जाए. मध्य प्रदेश सरकार की जो रेत नीति बनी है उसके अनुसार रेत खनन हो वरना कोई अवैध रेत निकालेगा, नर्मदा नदी में मशीन चलाता है तो वह चोर कहलाएगा उन्होंने कहा कि यह भाजपा शासन नहीं कांग्रेस शासन है बल्कि ये कमलनाथ का राज है। उन्होंने अवैध खनन बंद नहीं होने के सवाल पर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि अभी सरकार को बने साढ़े नौ महीने हुए हैं और इस बीच में लोकसभा के चुनाव भी हुए हैं । मुख्यमंत्री की इच्छा यह है कि कि संतों के हाथ में इसकी चाबी हो ताकि नर्मदा समेत अन्य नदियों पर कोई अबैध उत्खनन ना करें इसलिए संतों को काम सौंपा है कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि संत सरकार की मंशा पर खरे उतरेंगे इस दौरान बाबा ने सर्किट हाउस में वृक्षारोपण भी किया ।
*हरदा से मुईन अख्तर खान*