रविवार, 20 अक्तूबर 2019

करेंगे टेंशन तो बीवी लेगी पेंशन, मोटीवेशनल कार्यक्रम में शैलेन्द्र दीपा श्रीवास्तव ने दिये सुखमय जीवन के टिप्स 

करेंगे टेंशन तो बीवी लेगी पेंशन, मोटीवेशनल कार्यक्रम में शैलेन्द्र दीपा श्रीवास्तव ने दिये सुखमय जीवन के टिप्स 



बुरहानपुर- जिंदगी में हम भौतिक सुख सुविधाओं के चक्कर में वर्तमान को खो देते हैं ऑफिस का टेंशन, घर का टेंशन, पैसे का टेंशन, तो कभी पडोसी का टेंशन  ले लेकर जीवन को टेंशन की खाई में धकेले जा रहे हैं। जीवन में जिम्मेदारियों के साथ-साथ स्वयं के हित का भी ध्यान रखना चाहिए नहीं तो जमाने भर के टेंशन में कहीं ऐसा ना हो कि आपकी बीवी आपकी पेंशन पाने लग जाये मतलब इस चक्कर में आप खुदा को प्यारे हो जायेगे और जितने आपके प्यारे है वह आपके फोटो पर प्यार से हार चढायेगे। "पब्लिक लुक न्यूज" द्वारा आयोजित "हमें तुमसे प्यार कितना" कार्यक्रम में देश के सुविख्यात मोटीवेटर शैलेन्द्र श्रीवास्तव एवं श्रीमती दीपा श्रीवास्तव ने दाम्पत्य जीवन में सुखद जीवन जीने के कई टिप्स बताये।कार्यक्रम के आयोजक महेश मावले के बारे कहा कि समाज सुधार की दिशा में ऐसे लोगों का प्रयास ही शहर को संस्कारित करता है, अंधेरा कितना भी घना क्यो न हो, बस एक छोटा सा दिया तस्वीर बदल देता है। हमारा कार्यक्रम 1000 लोगों के जीने का अंदाज़ बदल देता है। आज एक पत्नी बोलीं कि "बहुत कुछ था मेरे मन मे दबा हुआ सा, जो आज बह गया"। पति पत्नी के सम्बन्धो को बेहतर बनाने  इस तरह के कार्यक्रम देश की ज़रूरत है और हमारे आपके इस प्रयास से यदि पति पत्नी के सम्बंध सुधरते हैं तो न तो वृद्धाश्रम खुलेंगे, न ही बच्चो को मम्मी पापा का बंटवारा करना होगा।


बुरहानपुर जिला कलेक्टर राजेश जी कौल ने सपत्त्निक दिप प्रज्वलित कर संस्था के प्रेरणा स्रोत एवं महागुरू बी एस मावले के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।  शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने  पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने जीवन को आनंद पूर्वक कैसे जिया जाये इस पर कई उदाहरणों के माध्यम से उपस्थित दम्पत्तियों को समझाया । पूरे ऑडिटोरियम में चार घंटे तक अनवरत रूप से से चले कार्यक्रम में दर्शकों ने खूब आनंद उठाया।मोटीवेशन के साथ साथ दीपा श्रीवास्तव, वैभव केसकर और तौसीफ़ खान ने म्यूजिक के साथ गीतों ने समां बांध दिया । शैलेन्द्र श्रीवास्तव के इस मोटीवेशनल कार्यक्रम में संगीत के अभिनव प्रयास ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया । शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे देश में अभी तक उनकी टीम द्वारा 1000 के भी ज्यादा कार्यक्रम देश के बडे शहरों में किये गए हैं और लाखों लोगों ने इसका लाभ उठाया है । भारत सरकार के शासकीय विभागों में अधिकतर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और वे उन्हें मोटीवेट करते हैं । हजारों लोग प्रतिदिन उनसे सलाह लेते हैं ।



बुरहानपुर में पहली बार आयोजित इस कार्यक्रम में बरसते पानी में भी शामिल होकर लोगों ने  आनंदमयी जीवन जीने की इस कला सीखने के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दिया । जिला कलेक्टर राजेश जी कौल ने कहा कि पारिवारिक संबंधों पर आधारित यह कार्यक्रम प्रेरणादायक है ।संस्कार भारती के प्रमोद झा ने उक्त कार्यक्रम को बहुद्देशीय बताते हुए कहा कि दैनिक जीवन में हम परिवार से दूर होते जा रहे हैं ऐसे में सामंजस्य स्थापित करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों से बहुत कुछ सीखा जा सकता है ।



ज्ञानदिप विद्यालय के डायरेक्टर विजय राठौर ने कहा कि यह अपने तरह का अनुठा कार्यक्रम है ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। अभिनव बाल विद्या मंदिर के डायरेक्टर महेंद्र महाजन ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि जीवन में जीने की कला को सीखने में बहुत आनंद आया । न्यू ज्ञानदिप विद्यालय के डायरेक्टर योगेश चौकसे ने ऐसा आयोजन पुनः आयोजित करने के लिए कहा। डाॅ. सुनिल पाटील ने कहा लोग आर्थिक स्थिति मजबूत करने के चक्कर में परिवार के दायित्वों का निर्वहन नहीं कर पाते उनके लिए यह कार्यक्रम अत्यंत उपयोगी है। राजकुमार मंडलोई ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुझे बहुत आनंद आया । कैलाश यावतकर,शैली कीर, विनायक पाटील, संतोष महाजन, महेश परिहार और अमर इंगले सहित पुलिस विभाग के,शिक्षा विभाग सहित कई शासकीय एवं अर्धशासकीय विभागों के लोग परिवार सहित उपस्थित थे ।



मंच पर शैलेन्द्र श्रीवास्तव की टीम के साथ शहर के उभरते म्यूजिशियन रिषी मूलतकर एवं अश्विन मूलतकर एवं उनकी टीम ने  संगीत के साथ उनका पूरा साथ दिया । भारतीय जीवन बीमा निगम के कुंदनसिंह कुशवाहा इस कार्यक्रम में पूरी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर परिवार सहित कार्यक्रम का आनंद लिया । कार्यक्रम के आयोजक महेश मावले ने कार्यक्रम में उपस्थित एवं कार्यक्रम में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी लोगों का आभार मानकर धन्यवाद दिया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...