मंगलवार, 15 अक्तूबर 2019

खाद्य पदार्थो के नमूने लिए 158 मे से 68 की रिपोर्ट 16 अमानक 

खाद्य पदार्थो के नमूने लिए
158 मे से 68 की रिपोर्ट 16 अमानक 


हरदा  -जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा हरदा में खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण कर खाद्य पदार्थो के नमूने लिए गए है।  टीम द्वारा थाना रोड पर स्थित मयूर डिपार्टमेंटल स्टोर्स का निरीक्षण कर घी का नमूना जांच हेतु लिया गया। नगर पालिका के पीछे स्थित खाद्य प्रतिष्ठान सुनील कुमार अनिल कुमार चैरसिया का निरीक्षण किया गया तथा गुणवत्ता एवम शुध्दता की जांच हेतु सोन पपड़ी और टोस्ट के नमूने लिए साथ ही ऐसे खाद्य पदार्थो का विक्रय नही करने के निर्देश दिए जिन पर पेकिंग दिनांक और खाद्य लायसेंस नम्बर अंकित न हो।  निरीक्षण दल में नायब तहसीलदार सुश्री नेहा दुबे और खाद्य सुरक्षा अधिकारी जे पी लोवंशी थे।
उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा वर्ष 2019 में अभी तक 158 नमूने लिए गए है, जिनमे से 68 नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमे 16 नमूने अमानक पाए गए है। जिनमें से 12 नमूनों के प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किये जा चुके है, शेष में विवेचना उपरांत जल्द न्यायालय में पेश किए जाएंगे। इस वर्ष न्यायालय द्वारा अभी तक 27 प्रकरणों का निराकरण किया गया है, जिनमे तीन लाख पिचहत्तर हजार रुपये का अर्थदण्ड किया गया है और दो प्रकरणों में 6 माह एवं 3 माह की सजा दी गई । विभाग द्वारा उक्त कार्यवाही जिले भर में सतत रूप से जारी है ।
 *हरदा से मुईन अख्तर खान की रिपोर्ट*


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...