खण्डवा के यह आठ खिलाड़ी राज्य रैंकिंग प्रतियोगिता में कर रहे सहभागिता करेंगे
खण्डवा , संजय चौबे । म.प्र. राज्य टेनिस रैंकिंग प्रतियोगिता 14 अक्टूबर 2019 से इन्दौर के डेली कालेज में आयोजित कि जा रही है जिसके पात्रता दौर के मैच 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2019 तक खेले जाएगें तथा मुख्य दौर 14 अक्टूबर से खेले जाएगें। इस प्रतियोगिता में खण्डवा के आठ खिलाड़ी भाग ले रहे है।
खेल और युवा कल्याण विभाग टेनिस प्रशिक्षण केन्द्र में अभ्यासरत आठ खिलाड़ी नित्य जैन, इतिष जैन, अमृतांश सोहनी, रिआन पवार, हर्ष यादव, विज्ञात गुप्ता, प्रत्यक्ष सोनी एवं तनिष्क टोकसे विभिन्न आयु वर्ग में भाग ले रहे है। एन आई एस कोच अमीन अहमद ने बताया कि म.प्र. टेनिस संघ एवं डेली काॅलेज इन्दौर द्वारा यह प्रतियोगिता 11 से 18 अक्टूबर 2019 तक आयोजित कि जा रही है जिसमें पात्रता दौर 11 से 13 अक्टूबर एवं मुख्य दौर 14 से 18 अक्टूबर 2019 तक आयोजित किए जाएगें।