सोमवार, 7 अक्टूबर 2019

खण्डवा में 71 फूट ऊंचे रावण के वाटरप्रूफ पुतलों का दहन होगा 

खण्डवा में 71 फूट ऊंचे रावण के वाटरप्रूफ पुतलों का दहन होगा 


खण्डवा , संजय चौबे । शहर में असत्य पर सत्य की विजय का पर्व दशहरा धूम धाम से मनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई । इसको लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है । बीते दो माह से सक्रिय मानसून झमाझम बरस कर विदाई ले रहा है । उसकी इस विदाई बेला में रावण के पुतलों पर दहन के पूर्व ही संकट खड़ा कर दिया है । दशहरा उत्सव समितियां असमंजस में है कि विदा लेता मानसून  आखिर क्या गुल खिलाएगा ? इस बार यही बड़ी वजह है कि रावण के पुतले बनाने वाले कलाकारों ने बारिश पर फोकस कर वाटरप्रूफ पुतले बनाए हैं । शहर में एक दर्जन स्थान पर रावण के पुतलों का दहन किया जाएगा । दशहरा उत्सव समितियों ने इसकी सारी तैयारियां कर ली है । सभी जगह रावण दहन करने वाले मुख्य और विशेष अतिथि तय कर लिए गए हैं ।  शहर के स्टेडियम , नवचंडी देवी धाम , नेहरू स्कूल मैदान पर, एस एन कालेज मैदान पर रावण के विशाल पुतलों का दहन मंगलवार किया जाएगा । इस बार रावण के पुतले वाटरप्रूफ बनाए जाने की वजह से गत सालों की तुलना में बड़ी राशि ख़र्चनी पड़ी है । कहीं ये राशि करीब सवा लाख है तो कहीं यह आंकड़ा डेढ़ लाख तक पहुच गया है । इस बार रावण की ऊँचाई एक से ज्यादा जगह 71 फुट तक पहुच गई है । रावण के पुतले कई सालों बाद न तो गर्जन करेंगे और न ही कोई मूवमेंट । 
 शहर में शारदीय नवरात्रि उत्सव महानवमी को अपने चरम पर पहुच गया । सोमवार को जगह - जगह माँ दुर्गा का विधि विधान से पूजन , हवन कर कन्याओं का पूजन कर भंडारे आयोजित किए गए जिसमे बड़ी संख्या में भक्तों ने   प्रसादी ग्रहण कर पुण्य  लाभ उठाया ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...