खण्डवा में 71 फूट ऊंचे रावण के वाटरप्रूफ पुतलों का दहन होगा
खण्डवा , संजय चौबे । शहर में असत्य पर सत्य की विजय का पर्व दशहरा धूम धाम से मनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई । इसको लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है । बीते दो माह से सक्रिय मानसून झमाझम बरस कर विदाई ले रहा है । उसकी इस विदाई बेला में रावण के पुतलों पर दहन के पूर्व ही संकट खड़ा कर दिया है । दशहरा उत्सव समितियां असमंजस में है कि विदा लेता मानसून आखिर क्या गुल खिलाएगा ? इस बार यही बड़ी वजह है कि रावण के पुतले बनाने वाले कलाकारों ने बारिश पर फोकस कर वाटरप्रूफ पुतले बनाए हैं । शहर में एक दर्जन स्थान पर रावण के पुतलों का दहन किया जाएगा । दशहरा उत्सव समितियों ने इसकी सारी तैयारियां कर ली है । सभी जगह रावण दहन करने वाले मुख्य और विशेष अतिथि तय कर लिए गए हैं । शहर के स्टेडियम , नवचंडी देवी धाम , नेहरू स्कूल मैदान पर, एस एन कालेज मैदान पर रावण के विशाल पुतलों का दहन मंगलवार किया जाएगा । इस बार रावण के पुतले वाटरप्रूफ बनाए जाने की वजह से गत सालों की तुलना में बड़ी राशि ख़र्चनी पड़ी है । कहीं ये राशि करीब सवा लाख है तो कहीं यह आंकड़ा डेढ़ लाख तक पहुच गया है । इस बार रावण की ऊँचाई एक से ज्यादा जगह 71 फुट तक पहुच गई है । रावण के पुतले कई सालों बाद न तो गर्जन करेंगे और न ही कोई मूवमेंट ।
शहर में शारदीय नवरात्रि उत्सव महानवमी को अपने चरम पर पहुच गया । सोमवार को जगह - जगह माँ दुर्गा का विधि विधान से पूजन , हवन कर कन्याओं का पूजन कर भंडारे आयोजित किए गए जिसमे बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसादी ग्रहण कर पुण्य लाभ उठाया ।