खण्डवा में बच्चों ने प्रस्तुत किए एक से बढ कर एक प्रोजेक्ट
खंडवा, संजय चौबे । भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग नई दिल्ली एवं साइंस सेंटर ग्वालियर मध्य प्रदेश द्वारा विद्याकुंज इंटरनेशनल स्कूल में जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी जे.एल. रघुवंशी , मुख्य अतिथि लायंस क्लब अध्यक्ष अनीता जैन सनावद, विशेष अतिथि संजू मंडलोई प्राचार्य शासकीय मोतीलाल नेहरू स्कूल उपस्थित रहे ।
निर्णायक के रूप मे सीनियर साइंटिस्ट डॉ. डी.के. वाणी, डॉ. व्हाय. के. शुक्ला, डॉ. रश्मि शुक्ला, डॉ मुकेश गुप्ता कृषि विज्ञान केंद्र खंडवा डॉ. समीर दिक्षित प्रोफेसर पॉलिटेक्निक कॉलेज, शकुंतला नागौत्रा पूर्व प्राचार्य एमएलबी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के जिले की 18 स्कूलों के 87 परियोजनाएं शामिल हुई। बच्चों ने स्वच्छता को लेकर प्लास्टिक पेपर व खाद्य वेस्ट को रिसाइकल करके उसका पुनः उपयोग कैसे किया जा सकता है, अपशिष्ट पदार्थों से धन उपार्जन, जल संरक्षण, पारंपरिक ज्ञान प्रणाली जैसे विषयों पर बच्चों ने अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए।
जिला समन्वयक श्रीमती हेमलता पालीवाल ने बताया कि इस आयोजन में राज्य स्तरीय आयोजन हेतु 5 परियोजनाओं का चयन हुआ है जिसमें सीनियर ग्रुप से विद्या कुंज इंटरनेशनल की याचना अटूट पेपर रीसाइक्लिंग, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल से शिवना राठौर मिट्टी कूल फ्रिज व अंजना गंगराड़े हैंडलिंग ऑफ ई वेस्ट । जूनियर ग्रुप से सोफिया कॉन्वेंट स्कूल से वेदांत अग्रवाल अर्निंग फ्रॉम वेस्ट प्रोडक्ट व अनन्य बिलोरे इकोसिस्टम & इट्स सर्विसेज का चयन हुआ।
विद्याकुंज इंटरनेशनल के डायरेक्टर श्री जय नागडा ने बताया कि बाल विज्ञान कांग्रेस बच्चों में विज्ञान के प्रति अभिरुचि उत्पन्न करने का एक सशक्त माध्यम है उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम में श्रीमती यामिनी नागडा, विद्याकुंज प्राचार्य अर्चना करजोतकर, श्री संतोष तिवारी पदम नगर प्राचार्य सभी स्कूलों के शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पल्लवी मालवीय ने किया।