सोमवार, 7 अक्तूबर 2019

खण्डवा में देशभर के बड़े गायक बनाएंगे विश्व रिकार्ड की हैट्रिक 

खण्डवा में देशभर के बड़े गायक बनाएंगे विश्व रिकार्ड की हैट्रिक 



खंडवा , संजय चौबे  हरफनमौला किशोर कुमार खंडवा की मिट्टी को भी बेशकीमती समझते थे। उसी धरा पर देशभर के 75 किशोर प्रेमी गायक 34 घंटे लगातार किशोर कुमार के गाने गाकर गोल्डन बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड की हैट्रिक बनाएंगे। 13 अक्टूबर को किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर लगातार गीत गाने का खुद का ही यह रिकार्ड टूटने और नया बनने के साक्षी वे लोग होंगे जो खंडवा में किशोर कुमार को आदर्श पुरूष की तरह पूजते हैं। 12 अक्टूबर से यह आयोजन खंडवा के उस गांधी भवन में होगा जहां पर किशोर कुमार कापार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए सात घंटे रखा गया था। किशोर कुमार के गायन को आदर्श मानकर दुनिया भर में गीत गाने वाले ये 75 कलाकार देश भर से एकत्रित हो रहे हैं। इंदौर की दो संस्थाएं इसे संयोजित कर रही है। आपको बता दें कि गोल्डन बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड इससे पहले भी दो बार यही टीम में ब्रेक कर चुकी है।  केकेसी मित्र क्लब द्वारा किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर गीतों का महाकुम्भ आयोजन किया जाता है जिसमें 2 वर्ष पहले इंदौर में 32 घंटे का आयोजन कर गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करवाया था, एक वर्ष बाद पुन: 33 घंटे का वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज किया था। इस वर्ष 34 घंटे का आयोजन गांधी भवन खंडवा में किया जा रहा है जो 12 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे शुरू होकर 13 अक्टूबर को रात्रि 9 बजे तक अनवरत 34 घण्टे चलेगा। इस आयोजन में अलग-अलग राज्यों से करीब 75 गायक कलाकार खंडवा आएंगे और किशोर कुमार को गीतों से श्रद्धांजलि देंगे। आयोजन में केवल किशोर कुमार के गाये हुए गीत ही गाये जाएंगे। इस आयोजन को गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में हैट्रिक के नाम से दर्ज किया जाएगा। इसके लिए इंदौर से 11 अक्टूबर को क्लब के 25 सदस्यों का एक दल खंडवा आएगा जो आयोजन की बागडोर संभालेंगे। गोल्डन बुक के एशिया हेड डॉक्टर मनीष विश्नोई 2 दिनों तक खंडवा में रहकर इस आयोजन पर अपनी नजर रखेंगे और सफ़लता मिलने पर 34 घंटे का सर्टिफिकेट प्रदान करेंगे। गाँधी भवन में आयोजित इस आयोजन में श्रोता नि:शुल्क रूप से गीतों का आनंद ले सकेंगे। उक्त आयोजन सभी के लिए खुला रहेगा। गायक कलाकारों का चयन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से किया जाएगा। केकेसी मैत्री क्लब के अध्यक्ष एवं संस्थापक दीपक पाठक ने बताया कि 12 अक्टूबर को आयोजन की शुरआत में प्रात: 11 से 12 बजे शहर के दिव्यांग कलाकार अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देंगे। उसके बाद खंडवा शहर के एवं दिल्ली, कलकत्ता, गोवा, मुम्बई, देवास, इंदौर बिहार, सूरत, अहमदाबाद, भिलाई, मुरैना आदि शहरों से आए किशोर प्रेमी 12 बजे के बाद अपनी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। खंडवा की सामाजिक संस्थाएं भी इसमें अपना योगदान दे रही है। खंडवा के उडऩ खटोला ग्रुप ने सबसे पहले पहल की थी जिसके कारण खंडवा में उक्त आयोजन हो रहा है। इस आयोजन में लायंस क्लब खंडवा, उडऩ खटोला ग्रुप एवं दीपचंद अग्रवाल व शहर की अन्य सामाजिक संस्थाएं भी अपनी सहभागिता निभा रही है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...