शनिवार, 5 अक्तूबर 2019

खण्डवा में शारदीय नवरात्रि उत्सव का उल्लास चरम पर

खण्डवा में शारदीय नवरात्रि उत्सव का उल्लास चरम पर



शक्ति की आराधना में भक्ति से झूम रहे शहरवासी


खण्डवा, संजय चौबे । शारदीय नवरात्रि उत्सव के तहत शहर में माँ दुर्गा की भक्ति के  साथ  शक्ति की उपासना चरम पर है । माँ की कृपा पाने के लिए विधि विधान से पूजन अर्चन के साथ उपवास का सिलसिला जारी है ।कोई एकाहार कर रहा है तो कोई केवल एक लोंग पर दिनभर गुजार रहा है । समूचे शहर में गरबों की धूम से वातावरण भक्ति मय हो गया है । 
शहर के अतिप्राचीन माँ तुलजा भवानी मंदिर में अलसुबह से ही  माँ के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लग रहा है । इनमें किशोरियों और युवतियों की बड़ी संख्या शामिल हैं । यहां ऐसी किवदंती है कि माँ तुलजा भवानी भक्तों को तीन रूपो में दर्शन देती है । सुबह के प्रहर में बाल रूप मध्य प्रहर में युवा और सांध्य में प्रौढ़ रूप में भक्तों को नजर आती है । माँ तुलजा भवानी माता मंदिर में स्थित दीप स्तंभ में प्रति दिन शाम सात बजे 121 दीपों को प्रज्ववलित किया जा रहा है जो देर रात तक जगमगाते देखे जा सकते हैं । संध्या आरती के बाद मंदिर प्रांगण में माँ की आराधना गरबों के माध्यम से प्रतिदिन की जा रही है । इसमें सभी लोग निशुल्क भाग ले रहे हैं । 


माँ तुलजा भवानी माता मंदिर प्रांगण में स्थित 121 दीपो वाला दीप स्तंभ 


इसी तरह माँ नवचंडी मंदिर , महालक्ष्मी मंदिर में भी भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है । माँ का नित नया श्रृंगार किया जा रहा है । जिसे निहारने बच्चे , युवा और बुजुर्ग प्रतिदिन पहुच रहे हैं । शहर में मंदिरों और सार्वजिक पंडालों में  माँ के गीत लगातार गूंजने से शहर में भक्ति और शक्ति की बयार बह रही है । 



जहाँ एक ओर माता मंदिरों सहित सार्वजनिक पंडालों में विराजित माँ नवदुर्गा के विभिन्न रूपो की विधिविधान से पूजा - अर्चना का दौर जारी है


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...