मंगलवार, 29 अक्टूबर 2019

किसान विरोधी सांसद बहा रहे घड़ियाली आंसू.......रघुवंशी

 


किसान विरोधी सांसद बहा रहे घड़ियाली आंसू.......रघुवंशी


बुरहानपुर -15 वर्षो तक प्रदेश में किसानों का खून चूसने वाले,किसानों पर गोली चलाने वाले,थाने में किसानों को नँगा कर पिटवाने वाले,देश के किसानों को मूत्र एवं मरे चूहे खाने पर मजबूर करने वाली भाजपा और उनके सांसद प्रदेश में सत्ता जाते ही अब अपने आपको किसानों का हितेषी बताकर घड़ियाली आंसू बहा रहे है,किन्तु ये किसान विरोधी पार्टी के लोग अच्छे से जान ले कि अब प्रदेश में किसानों के हितैषी कमलनाथ जी की सरकार है और उन्होंने 7-8 माह में ही बता दिया है कि जो कहा वो किया, ओर इस बात से प्रदेश का किसान भी भली भांति परिचित हो गया है।
उक्त बात कहते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजयसिंह रघुवंशी ने सांसद  नंदकुमार सिंह चौहान द्वारा आज ली गई पत्रकार वार्ता का जवाब देते हुए कहा कि मात्र समाचारपत्रों में अपनी झूठी वाहवाही ओर खबर में बने रहने के लिए सांसद इस प्रकार की हास्यास्पद बाते कह रहे है। रघुवंशी ने उन्हें आईना दिखाते हुए कहा कि सांसद जी,आप सहित प्रदेश में 28 सांसद भाजपा के चुनकर आये है,जिन्होंने प्रदेश में बदलाव होते ही कमलनाथ सरकार को परेशान ओर बदनाम करने के लिए क्या किया ,सबसे पहले 28 हजार करोड़ का पैकेज कम किया ,जिससे प्रदेश के किसानों को कमलनाथ जी कोई मदद ना कर पाए,जिस दिन ये प्रस्ताव पारित हुआ स्वयं ये सांसद महोदय भी टेबल थपथपाकर इस बात का समर्थन कर रहे थे,शर्म नही आती नंदू भैय्या को ,अपने आपको किसान का हमदर्द बताते हुए। ओर आरोप भी वे किस पर लगा रहे है ,ऐसे यशस्वी मुख्यमंत्री पर जिन्होंने सरकार बनते ही किसानों के कर्ज माफ किये,ओर आज भी ये सिलसिला सतत रूप से जारी ही है,।
अगर हमारे सांसद में जरा सी भी शर्म बाकी हो तो वे इस प्रकार के मिथ्या आरोप लगाने के बजाये केंद्र सरकार पर दबाव बनाते की किसानों को दिया जाने वाला पैकेज प्रारम्भ हो,।
किन्तु ये ऐसा करेंगे नही क्योंकि ये जानते है कि इनकी पार्टी वो पार्टी है जो किसानों पर गोलिया तो चला सकती है,उनके आंसू नही पोछ सकती,किसानों को नँगा कर पिटवा तो सकती है,किन्तु उनके कर्ज माफ नही कर सकती,किसानों को मूत्र पीने पर मजबूर तो कर सकती है,पर उन्हें मुआवजा नही फे सकती।
रघुवंशी ने सांसद को नसीहत करते हुए कहा कि सस्ती लोकप्रियता के लिए किसानों को बरगलाने के बजाय ठोस काम करते हुए खुद की केंद्र सरकार से किसानों का एकाध काम करके दिखाए।


विज्ञप्ति अनुसार प्रकाशित 


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...