गुरुवार, 3 अक्तूबर 2019

किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाला अभिषेक उर्फ मोनू जैन 7 दिनों तक पुलिस की रिमांड पर, रिमांड में होंगे कई खुलासे, मंडी कर्मचारियों पर गिर सकती है गाज

किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाला अभिषेक उर्फ मोनू जैन 7 दिनों तक पुलिस की रिमांड पर,
रिमांड में होंगे कई खुलासे, मंडी कर्मचारियों पर गिर सकती है गाज



खिरकिया। किसानो के साथ धोखाधड़ी करने वाले 25000 का इनामी व्यापारी अभिषेक उर्फ मोनू जैन को पुलिस ने गुरूवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से मामले में पूछताछ के लिए आरोपी मोनू को पुलिस ने 7 दिन की रिमांड पर लिया है। आरोपी 10 अक्टूबर तक रिमांड पर रहेगा। पुलिस ने रिमांड और पूछताछ के बाद मामले में अन्य बाते सामने आने की बात कही है। पुलिस ने आरोपी के पास से कुछ सिम और मोबाईल भी जब्त की है। जिनके माध्यम से वह कुछ लोगो व रिष्तेदारो के संपर्क में था। फरारी के दौरान आरोपी मोनू बैंगलोर, चेन्नई, कन्याकुमारी सहित अन्य शहरो में रहा। जिसके बाद वह गुजरात भावनगर जिले स्थित पालीताना में एक धर्मषाला के मैनेजर के पास नौकरी कर रहा था। पुलिस ने बताया मोबाईल ट्रेकिंग और आरोपी के गुजरात में होने के कुछ इनपुट मिलने पर सायबर टीम के एनालिसिस के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी की है। पुलिस ने प्रारंभिक रूप से 7 दिन की रिमांड ली है, आवष्यकता होने पर रिमांड की अवधि बढ़ायी जा सकती है। 



*रिमांड में होंगे खुलासे*, *मंडी कर्मचारियों पर गिर सकती है गाज*
पुलिस मुख्यतः चार बिंदुओ पर रिमांड के दौरान पूछताछ केन्द्रित रहेगी।  फरारी के दौरान मोनू रिष्तेदारो व अन्य लोगो के संपर्क में था। फरारी के दौरान मोनू किन किन स्थानीय लोगो के संपर्क में था, किन लोगो ने मदद की। इसका वेरिफिकेषन कराया जा रहा है। रिमांड के दौरान पुलिस कई बिंदुओ पर पूछताछ करेगी। व्यापारी द्वारा किन किसानो को भुगतान किया गया है, किनको भुगतान नही हुआ है। राषि कहां कहां खर्च की गई है। मंडी में व्यापारी का लायसेंस दिए जाने में मंडी के अधिकारियो की क्या भूमिका है, कौन लोग आरोपी को संरक्षण दे रहे थे। मंडी बोर्ड के भुगतान से वंचित शेष 12 किसानो के भुगतान के संबंध में भी आरोपी से पूछताछ की जाएगी। मोनू की गिरफ्तारी से मंडी में पदस्थ तात्कालीन मंडी सचिव शर्मिला निनामा, निरीक्षक आर के धनौरिया, लिपिक के के उमरिया एवं वर्तमान मंडी सचिव केडी अग्निहोत्री पर गाज गिर सकती है। हालांकि इसके खुलासे पुलिस रिमांड में पूछताछ के बाद ही हो सकते है। 
इनका कहना 
आरोपी से पूछताछ़ के लिए रिमांड ली गई है। आरोपी की काल डिटेल व फरारी के दौरान संपर्क में रहे लोग व संरक्षणकर्ताओ की जानकारी निकाली जाएगी। मामले में तीन पूर्व मंडी अधिकारी कर्मचारी व वर्तमान अधिकारी की भूमिका की भी जांच की जाएगी। 
राजेष साहु, टीआई, छीपाबड़ 


---------- खिरकिया से नीरज भदौरिया (छोटू ठाकुर) की रिपोर्ट


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...