रविवार, 6 अक्तूबर 2019

लालचौकी पर 46 वर्षों से गरबे  द्वारा कर रहे माँ की आराधना 

लालचौकी पर 46 वर्षों से गरबे द्वारा कर रहे माँ की आराधना ।



खण्डवा, संजय चौबे । नवरात्रि उत्सव में नगर में विभिन्न स्थानों पर अलग अलग तरीके से माँ की आराधना की जा रही है।स्थानीय लाल चौकी पर ड़ी जे और कराओके छोड़कर स्वयं भजन प्रस्तुति कर आराधना की जा रही है।
 लाल चौकी गरबा मंडल द्वारा विगत 46 वर्षों से स्वयं के द्वारा भजन गाकर गरबो की गायन प्रस्तुति दी जाती है।यह क्रम निरंतर पिछले 46 वर्षों से है।इसमें प्रमुख रूप से श्रीमती कमला भद्रा वाले,श्रीमती डिंपल भद्रा वाले,श्वेता सोमानी जी के द्वारा गरबे के गीतों की प्रस्तुति दी जाती है, वहीं डिंपल भद्रा वाले द्वारा गरबा सिखाया जाता है।प्रतिदिन  नवरात्रि पंचमी एवं अष्टमी को विशेष दीप आरती होती है।पूरे खंडवा जिले में लाल चौकी ही एक ऐसा स्थान है,जहां पारंपरिक तरीके से सतत पिछले अनेक वर्षों से गरबों का आयोजन होता है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...