लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते प्रभारी टीआई को रंगेहाथों गिरफ़्तार किया
(राजेन्द्र के गुप्ता 98270-70242)
विशेष पुलिस स्थापना इंदौर द्वारा ट्रैप कार्रवाई
आवेदक प्रेम सिंह डाबर निवासी ग्राम पीपल दलिया थाना टांडा जिला धार
अनावेदक सुभाष पुलिया थाना प्रभारी थाना टांडा जिला धार
आवेदक के भाई राकेश भिलाला एवं अन्य 03 के विरुद्ध थाना टांडा में धारा 354 क,324,323,34 एवं धारा 506 भारतीय दंड संहिता का अपराध दिनांक 29.10.19 को दर्ज हुआ था।
उक्त प्रकरण में आवेदक का नाम नहीं जोड़े जाने के एवज में आरोपी थाना प्रभारी द्वारा आज दिनांक 31 अक्टूबर 2019 को ₹5000 की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस की टीम द्वारा रंगे हाथों पकड़ा गया। लोकायुक्त टीम टाण्डा थाने पर कार्यवाही कर रही है। टाण्डा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपलदलिया में हुए आपसी विवाद में, झूठे प्रकरण बनाकर टाण्डा थाना प्रभारी द्वारा रिश्वत ली गयीं।