बुधवार, 30 अक्टूबर 2019

मध्य प्रदेश पुलिस राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता 2019 का हुआ शुभारंभ


इंदौर -दिनांक 30 अक्टूबर 2019-  मध्य प्रदेश पुलिस राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता वर्ष - 2019 का उदघाटन, माननीय गृह मंत्री, मध्य प्रदेश शासन श्री बाला बच्चन महोदय, के कर कमलों द्वारा आज दिनांक 30 अक्टूबर 2019 को आरएपीटीसी परेड ग्राउंड इंदौर में किया गया। जिसमे आईजी विसबल इंदौर श्री विजय कुमार सूर्यवंशी, एसएसपी इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र,  कमांडेंट 15 वीं बटालियन इंदौर श्रीमती यांगचेन गोलकर भूटिया,  कमांडेंट फर्स्ट बटालियन इंदौर श्री ओपी त्रिपाठी, एसपी (हेड क्वार्टर) इंदौर श्री सूरज कुमार वर्मा, एसपी (पश्चिम) इंदौर श्री अवधेश गोस्वामी की उपास्थिति में, अन्य अधिकारीगण, गणमान्य नागरिकगण एवं राज्य की विभिन्न 13 जोन इकाइयों की पुलिस टीमों के खिलाड़ी सम्मिलित हुए।
     
       उक्त प्रतियोगिता के उद्‌घाटन समारोह का शुभारंभ पुलिस टीमों के खिलाड़ियों के मार्च पास्ट द्वारा किया गया, जिसकी अगुवाई जबलपुर विसबल ज़ोन  के खिलाड़ियो द्वारा अपने ध्वज के साथ की गयी तथा मार्च पास्ट के अंतिम प्लाटून के रूप में  इंदौर विसबल पश्चिम क्षेत्र के खिलाड़ी रहे।  समारोह के शुभारंभ की घोषणा,    माननीय गृह मंत्री श्री बाला बच्चन जी द्वारा गुब्बारों को नीलगगन की ओर छोड़ते हुए की गयी। प्रतियोंगिता का प्रतिवेदन वाचन आईजी विसबल इंदौर श्री विजय कुमार सूर्यवंशी के द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर माननीय गृह मंत्री श्री बाला बच्चन जी द्वारा पुलिस द्वारा विगत दिनों  त्यौहारों एवं अन्य आयोजनों में कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु, सफलतापूर्वक की गयी कठिन ड्‌यूटी के उपरान्त भी उत्साह के साथ उक्त खेलकूद प्रतियोगिता में अपने पूर्ण समर्पण, लगन व खेल भावना के साथ भाग लेने वाले, सभी पुलिस खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाते हुए, उन्हे आगामी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी गयी।  कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर मध्य प्रदेश पुलिस पब्लिक स्कूल 15 बटालियन इंदौर के छात्र-छात्राओं द्वारा हमारे देश की विविधता में एकता की शानदार प्रस्तुति को सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
        उक्त शूटिंग प्रतियोगिता दिनाँक 30, 31.10. 2019 एवं 01.11.19 को 03 दिनों तक आयोजित की जावेगी, जिसमे राज्य की विभिन्न 13 जोन इकाइयों-  जबलपुर विसबल ज़ोन, पुलिस बल इंदौर जोन, जिला पुलिस बल  भोपाल जोन, जिला पुलिस बल जोन ग्वालियर, जिला पुलिस बल जोन बालाघाट, जिला पुलिस बल उज्जैन जोन, जिला पुलिस बल रीवा जोन, जिला पुलिस बल सागर जोन, प्रशिक्षण जोन, आरएपीटीसी, Hawk force भोपाल, भोपाल विसबल एवं इंदौर विसबल ज़ोन  की 19 पुलिस टीमों के लगभग 200  खिलाड़ियों द्वारा भाग लेकर 13 विभिन्न शूटिंग स्पर्धाओं ( रायफल के 5, कारबाईन के 4 एवं रिवाल्वर के 4) इस प्रकार कुल 13 इवेंट्स के 39 पदकों के लिए अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे।  इस राज्य स्तरीय स्पर्धा में सफल होने वाले निशानेबाज बिहार में दिनाँक 11/11/2019 से 16/11/2019 तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की A. I. P. D. M (All India Police Duty Meet) 20वी राष्ट्रीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता में सम्मिलित होकर अपना भाग्य आजमाएंगे और मध्य प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। इस प्रतियोगिता  के तहत 3 दिनों तक विभिन्न प्रकार की शूटिंग स्पर्धाओं का आयोजन होगा तथा इसका रंगारंग समापन दिनाँक 01/11/2019 को होगा।


इस प्रतियोगिता के उद्घाटन के साथ ही 100 मीटर 4×4 शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें निम्न प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर   प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया-


1- Shri Daniel Joseph DSP Hak force Bhopal


2- Ankit Tripathi constable


3- Sri Hemendra Suryavanshi DSP RAPTC Indore


प्रतियोगिता में सफल होने वाले खिलाड़ियों का माननीय मुख्य अतिथि महोदय गृह मंत्री श्री बाला बच्चन जी द्वारा मेडल पहनाकर उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम के अंत में 15वी बटालियन, इन्दौर की कमांडेंट श्रीमती यांगचेन डोलकर भूटिया द्वारा सभी अतिथिगणो व इस सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...