शुक्रवार, 4 अक्तूबर 2019

मध्यप्रदेश में आज से ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल 

मध्यप्रदेश में आज से ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल 



अपनी विभिन्न मांगों के न माने जाने को लेकर आज से ट्रकों के थमें पहिये।त्यौहारों के समय हड़ताल आम लोगों पर पड़ेगी भारी ।
प्रदेश सरकार द्वारा  5% वेट वृद्धि कर डीजल पेट्रोल के भावों में वृद्धि और परिवहन नीति में बदलाव कर नई और पुरानी गाड़ियों पर आजीवन शुल्क को बढ़ाने के खिलाफ ट्रांसपोर्टर आज से हड़ताल पर हैं। ट्रांसपोर्टरों ने इसका ऐलान कर दिया है। प्रदेश सरकार से ट्रांसपोर्टरों की चर्चा विफल होने के कारण हड़ताल की जा रही है। भोपाल वल्लभ भवन पर मध्यप्रदेश के सभी जिलों के 250 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की थी । मध्यप्रदेश शासन ने परिवहन विभाग में पुरानी एवं नई गाड़ियाें के आजीवन शुल्क में वृद्धि की है। साथ ही मध्यप्रदेश में 5% वेट वृद्धि कर डीजल पेट्रोल के भावों में वृद्धि की। यूनियन पदाधिकारियों ने बताया मुख्यमंत्री ने किसी भी मुद्दे पर चर्चा नहीं की। मध्यप्रदेश से आए 250 सदस्यों की भोपाल में मीटिंग हुई। इसमें यह तय किया गया कि समस्त मध्यप्रदेश के ट्रक ऑपरेटर एवं ट्रांसपोर्टर 5 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...