रविवार, 13 अक्तूबर 2019

महानाट्य-जलियावाला बाग लहू की गाथा एवं अन्य कार्यक्रमों के साथ पर्यटन पर्व समारोह का हुआ समापन

 


महानाट्य-जलियावाला बाग लहू की गाथा एवं अन्य कार्यक्रमों के साथ पर्यटन पर्व समारोह का हुआ समापन



बुरहानपुर - राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में पर्यटन पर्व 2 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी तारतम्य में आज 12 अक्टूबर, 2019 को शाम 4 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के 150 वे जन्म वर्ष के अवसर पर प्रारंभ पर्यटन पर्व का समारोह कार्यक्रम माँ ताप्ती के पावन तट पर बसे अपने ऐतिहासिक शहर बुरहानपुर के ऐतिहासिक स्थल शाही किला में आयोजित हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल, विधायक श्री ठा.सुरेन्द्र सिंह, महापौर श्री अनिल भोंसले सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो सहित अन्य गणमान्य नागरिकगण तथा अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



पर्यटन पर्व समारोह कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने फोटो प्रदर्शनी एवं फूड फेस्टिवल का अवलोकन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वतीजी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वंदना कर किया गया। कार्यक्रम में सुगम संगीत, भजन, कत्थक नृत्य, स्वच्छता व प्लॉस्टिक प्रतिबंध एवं मद्यनिषेध पर आधारित नृत्य-नाटिका, ठिलिया पार्टी, लोककलाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई।
महानाट्य-जलियावाला बाग लहू की गाथा
समारोह कार्यक्रम में नेपानगर जागृति कला केन्द्र के कलाकारों द्वारा महानाट्य-जलियावाला बाग लहू की गाथा की शानदार प्रस्तुति दी गई। जिससे कार्यक्रम में उपस्थितजनों के आंखों में आंसुओं की बौछार आ गई। कार्यक्रम में स्वच्छता पर आधारित नाट्य की शानदार प्रस्तुति देकर समुदाय में स्वच्छता के प्रति जागरूक संदेश दिया।



उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का किया सम्मान
समारोह कार्यक्रम के अंत में जिले में पर्यटन पर्व पर आधारित विभिन्न गतिविधियों, कार्यक्रमों तथा प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बुरहानपुर धरोहर पर चित्रकला प्रतियोगिता में महेश्वी बेग ने प्रथम, खुशनूमा अली ने द्वितीय व फेजा जरीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं स्वच्छता पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता में समीम बानो ने प्रथम, नरीन बेगम ने द्वितीय व तृतीय स्थान स्नेहा दुबे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार धरोहर पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता में दिव्या मोरे ने प्रथम, वैष्णवी महाजन द्वितीय व मोनीका मेहता तृतीय स्थान पर रही। स्वच्छता विषय पर रंगोली प्रतियोगिता में कुमकुम भारत प्रथम, प्रियंका संतोष द्वितीय व श्वेता मोहन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में दुर्पदा गुलवास्कर प्रथम, पदमा अशोक द्वितीय व तृतीय स्थान इकरा हकीम ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में लक्ष्मी दुबे प्रथम, चेतन जाधव द्वितीय व निलेश महाजन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता (पक्ष) में चेतन जाधव ने प्रथम, निलेश महाजन ने द्वितीय व तृतीय स्थान सीमा मशरूवाला ने प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता (विपक्ष) में शुभम बाग ने प्रथम, अश्विनी जाधव ने द्वितीय व निकिता जैसवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मैराथन दौड़ में प्रथम विकास चौबे, द्वितीय प्रवीण, व तृतीय स्थान कुणाल ने प्राप्त किया। बालिका वर्ग में सविता ने प्रथम, द्वितीय स्थान चंचल और तृतीय स्थान शिल्पी दुबे ने प्राप्त किया। मैराथन दौड़ में 35 से 50 आयु वर्ग में प्रथम स्थान कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल व द्वितीय स्थान कमरूद्दीन फलक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं फोटो प्रदर्शनी एवं सामग्री में सागर मोदी, नयन कापड़िया, मो. नौशाद, आशीष गोरले, निलेश देवकर, चेतन महाजन, असुतोष खण्डाले, कमरूद्दीन फलक, शालिकराम चौधरी एवं रिजवान खान को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा डीएटीसी के सहयोगी सदस्यगणों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पर्यटन पर्व के अवसर के अंतिम क्षणों में जिला कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल, अपर कलेक्टर एवं उपस्थित डीएटीसी के सहयोगी सदस्यगण एवं जिले के अधिकारी व कर्मचारीगण ने जागृति कला केन्द्र के सदस्यों के साथ लोकगीत पर थिरकते हुए कार्यक्रम का समापन किया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...