महंगाई के दौर में मानवता की मिसाल,10 रूपये में दाल-चावल का भोजन दे रहे है बुरहानपुर के यह दम्पति
बुरहानपुर- भौतिकवाद के इस आधुनिक युग में जहां लोग अपने स्वार्थ के लिए एक रुपए नहीं छोड़ते वहीं दूसरी ओर कुछ लोग मानवता के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर देते हैं ऐसा ही एक उदाहरण बुरहानपुर जिले में देखने को मिला जहां एक दंपत्ति ने अपने स्वयं के खर्चे से नाममात्र शुल्क पर ₹10 में दाल चावल का भोजन गरीब लोगों को करवा कर पुण्य कमा रहे हैं ।जी हां हम बात कर रहे हैं कलेक्टर रोड कलेक्टर रोड पर अन्नपूर्णा नाश्ता सेंटर जहां चालू किया है जहाँ पर सुरेश बारी एवं उमादेवी यह दोनों दम्पति शासकीय अस्पताल एवं कोर्ट के काम से आने वाले गरीबों को नाम मात्र शुल्क 10 रूपये में भर पेट भोजन करवा सेवा का कार्य कर रहे हैं । उनका एकमात्र उद्देश्य सेवा करना है यदि इसका नाम मात्र शुल्क नही रखेंगे तो मुफ्त की चीज की जमाने में कोई किमत नही होती ऐसा उनका मानना है । यदि इस सेवा में कोई सहयोग करना चाहते हैं तो सहर्ष उनका अभिनन्दन है।