मेघालय हाईकोर्ट के जस्टिस A.K.मित्तल को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया
*(राजेन्द्र के.गुप्ता 98270-70242)*
सुप्रीम कोर्ट की कालेजियम की बैठक 15/10/19 को हुई थी, जिसमें 28/08/2019 को की गई अनुशंसा पर सहमति देते हुए सुप्रीम कोर्ट की कालेजियम ने आदेश जारी किया। मेघालय हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस A.K.मित्तल को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया । पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस A.P.शाही को मद्रास HC का चीफ जस्टिस बनाया गया और त्रिपुरा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कारोल को पटना HC का चीफ जस्टिस बनाया गया है ।