मोदी सरकार के अन्याय और चिदम्बरम की रिहाई के लिए न्याय यात्रा
चिदम्बरम को जमानत नही तो 18 अक्टूम्बर से न्याय पद यात्रा.. हरदा से भोपाल ले जाकर राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपेंगे - वीरेंद्र मालवीया*श
हरदा । हरदा कांग्रेस आई टी सेल के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र मालवीया के नेतृत्व में जिले के सिराली तहसील से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरू हुई कांग्रेस की न्याय पद यात्रा 35 किलोमीटर हरदा घण्टाघर चौक पर पुनः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ पूर्ण हुई।
वीरेंद्र मालवीया ने बताया कि, मोदी सरकार विपक्ष को कमजोर और बदनाम करने के इरादे से कांग्रेस नेताओं पर झूठे मुकदमे चालू कर सीबीआई, न्यायपालिका, ईडी सहित सम्पूर्ण सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है, और इसके पीछे मोदी सरकार की मंशा विभिन्न राज्यो में जारी विधानसभा चुनावों में लाभ उठाना है, हमने महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम प्रेषित ज्ञापन में मोदी सरकार की दुर्भावना पूर्ण नीति पर अंकुश लगाने एवं पूर्व केन्द्री मंत्री पी. चिदम्बरम की शीघ्र रिहाई की मांग की है।
साथ ही वीरेंद्र मालवीया ने कहा कि, 17 अक्टूम्बर को मान. सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई में अगर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय पी. चिदम्बरम की रिहाई नही को जातो है तो 18 अक्टूम्बर को हम सभी साथी कांग्रेस जन पुनः घटाघर चौक हरदा से गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हरदा से भोपाल 200 किलोमीटर न्याय पद यात्रा कर महामहिम राज्यपाल महोदय को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित कर हमारी मांगे दोहराएंगे।
न्याय पद यात्रा के आयोजक एनएसयूआई के सिराली नगर अध्यक्ष सचिन बरेठा ने बताया कि, मोदी सरकार न सिर्फ विपक्ष बल्कि म.प्र. के साथ भी अन्याय कर रही है, म.प्र. में कांग्रेस सरकार होने के चलते केंद्र की भाजपा नीत मोदी सरकार प्रदेश के हिस्से का धन प्रदेश को न देकर जनता को परेशान कर रही है, मोदी जी और भाजपा सत्ता के घमण्ड में भूल गए है कि, इसी म.प्र. की धरती में 2019 लोकसभा में उन्हें 28 सांसद जिताकर दिए है।
न्याय यात्रा के दौरान सर्वप्रथम सिराली में आनंद शिंदा ने नए बस स्टैंड पर यात्रियों का स्वागत किया, बन्दीमुहड़िया में पूर्व सरपंच उत्तम सिंह राजपूत द्वारा स्वागत किया गया, भटपुरा में हयात खान, रोलगांव में बालकृष्ण यादव और कडोला उबरी में सरपंच राजनारायण विश्नोई द्वारा न्याय पद यात्रियों का स्वागत किया गया।
इस दौरान सिराली उपसरपंच अकरम खान, उमेश पाटिल, बालू भाई, राजेश पटेल, विजय मालवीय, नरेंद्र गौर, संजय पांडे, लोकेश मालवीया, हयात खान, अख्तर अली, असलम खान, असलम खान, अकबर खान, उमेश साठे, कल्लू, रवि लखोरे, हयात खान रहटाखुर्द सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
हरदा में नारायण गौर, मनजीत सिंह, सुखराम बामने विनोद महाजन आदि ने उपस्थित होकर न्याय पद यात्रा का स्वागत किया।
हरदा से मुईन अख्तर खान