रविवार, 20 अक्टूबर 2019

नर्मदा जिनिंग एवं प्रेसिंग फेक्ट्री की फ्री होल्ड के संबंध में प्रस्ताव निरस्त किया गया - मीणा गरीबों को उनका हक दिलाकर रहेगी भाजपा - अमरसिंग मीणा

नर्मदा जिनिंग एवं प्रेसिंग फेक्ट्री की फ्री होल्ड के संबंध में प्रस्ताव निरस्त किया गया - मीणा
गरीबों को उनका हक दिलाकर रहेगी भाजपा - अमरसिंग मीणा


हरदा - हरदा क्षेत्र के विधायक  पटेल  किसी भी प्रकार का स्वाथर्, आर्थिक प्रलोभन या आलोचना से दबाव में आकर कभी डरे नहीं हैं, निडर और व्यक्तित्व के धनी हैं। ऐसे लाड़ले विधायक जो जनता के हित के लिए नर्मदा जिनिंग एवं प्रेसिंग फेक्ट्री की जमीन जो उद्देश्य हिन होने के बाद अब मात्र जनता के हितार्थ रह गई है उसको वापस प्राप्ति हेतु नगर पालिका के माध्यम से पूर्व में लिये गये प्रस्ताव को रद्द कर नगर पालिका परिषद हरदा ने लीज समाप्त कर दी है उपरोक्त विचार भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा ने जारी बयान में कहे । उन्होंने बताया किअब  उस पर अब नगर पालिका का स्वामित्व हो चुका है। इससे बौखलाकर कांग्रेस पार्टी के पूर्व में रहे जनप्रतिनिधि डाॅ. रामकिशोर दोगने विधायक श्री पटेल पर अनर्गल झूठे आरोप और उनकी प्रतिष्ठा को धुमिल करने हेतु अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हे हत्यारा, भ्रष्टाचारी और चोर कहकर अपमानित कर रहे हैं जो जनप्रतिनिधि की मानहानी की जा रही है और चिड़चिड़ाकर एक उद्योगपति के पक्ष में आकर शहर की बेसकीमति भूमि को दबाये रखने में उद्योगपति का साथ देते हुए जनता के विरूद्ध खड़े हुए है। जहाॅ रामकिशोर दोगने को जनता के साथ आकर और लीज निरस्ति का काम खुद को करना था जो ना करते हुए वर्तमान विधायक द्वारा जनता के पक्ष में किये जा रहे इस कार्य के लिए अपशब्दों का प्रयोग करके जनता को नुकसान पहुॅचा रहे हैं। साथ ही जो प्रस्ताव निरस्त हुआ है उसमें एकमात्र नर्मदा जिनिंग एवं प्रेसिंग फेक्ट्री की फ्री होल्ड के संबंध में प्रस्ताव निरस्त किया गया है। बाकी जो शेष 3585 लीज है उनके संबंध में फ्री होल्ड कराने का कोई आवेदन नहीं आया है। उनकी लीज पूर्ववत है, यदि पूर्व के लीजधारी अपनी लीज को फ्री होल्ड कराना चाहते हैं तो वे विधायक  पटेल के कार्यालय में आकर आवेदन प्रस्तुत करें। उस पर शीघ्रता से कार्यवाही कराते हुए उस लीजधारी की सम्पत्ति को फ्री होल्ड कराया जावेगा। श्री पटेल द्वारा जो शहर की बेसकीमति भूमि को उद्योगपति के कब्जे से छुड़ाया है इस संबंध में शहर की जनता ने स्वयं उपस्थित होकर विधायक श्री पटेल को बधाई दी और उनका सम्मान किया गया एवं विधायक कार्यालय पर इस नेक काम के लिए तुलादान करके इस नेक काम की सराहना की गई। साथ ही भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अमर सिंह जी मीणा द्वारा विधायक श्री पटेल को बधाई एवं साधुवाद देते हुए यह व्यक्त किया कि  पटेल जैसा निष्पक्ष एवं निडर विधायक ही ऐसे जटिल काम को पूर्ण करा पाये हैं जो हरदा के इतिहास में स्मर्णिय एवं अक्षम रहेगा एवं जनता को इस भूमि का पूर्ण लाभ मिलेगा। साथ ही यह भी व्यक्त किया कि कांग्रेस के पूर्व विधायक को जनता के साथ आकर और जनता के हित में लीज समाप्त कराने में सहयोग करना था जो ना करके एक उद्योगपति का साथ देना यह व्यक्त करता है कि पूर्व विधायक जनता का प्रतिनिधि ना होकर उद्योगपति का साथ देने वाला एवं सहयोगी है। और जनता का भला चाहता हॅू, किसी उद्योगपति का नहीं। मेरे शहर की जनता ने यह देख ही लिया होगा कि जनता का भला विधायक पटेल चाहते हैं या कांग्रेस के पूर्व विधायक दोगने जो उद्योगपतियों के साथ मिलकर मेरे द्वारा जन हितार्थ किये जाने वाले कार्य में बाधा उत्पन्न करने के लिए पत्रकारों के बीच अनर्गल एवं झूठी बातें चैराहे पर खड़े होकर उद्योगपति के पक्ष में कर रहे हैं । उस भूमि पर जाकर देखो कौन सी खली बन रही है और कौन से काकड़े निकल रहे हैं। यह खली और काकड़े बाहर से लाकर माॅल में बेचे जा रहे हैं और गरीब जनता का हक छिना जा रहा है। लीज की भूमि के नक्शे में भी परिवर्तन कराकर अपराध कारित किया है और खुद की जमीन पर माॅल बनाकर पैसा कमाया जा रहा है और शासन की भूमि को बिना रास्ता, बिना उपयोगी बताते हुए कब्जे में कर रखा है और झूठे शपथपत्र न्यायालय में पेश करके जनता की हित में होने वाली कार्यवाही में बाधक बन रहे हैं। 
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...